#4 आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
लिमिटेड ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच के लिए यह साल काफी शानदार रहा। फिंच ने इस साल 23 वनडे मैचों की 23 पारियों में 1,141 रन बनाए। फिंच ने इस साल वनडे क्रिकेट में 51.86 की औसत के साथ रन बनाए और चार शतक तथा छह अर्धशतक लगाए।
89.42 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले फिंच का इस साल का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 153 का रहा।
#3 शाई होप (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर से भारत में उन्होंने अदभुत प्रदर्शन किया और 100 से ज़्यादा की औसत के साथ रन बनाए। होप ने इस साल 28 वनडे मैचों की 26 पारियों में 61 की औसत के साथ 1,345 रन बनाए।
होप ने 78 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और वनडे क्रिकेट में चार शतक के अलावा आठ अर्धशतक भी लगाए।
Edited by Naveen Sharma