5 Bowlers With Most Death Overs Wickets in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आयोजन इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। तमाम देशों के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज हमेशा गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। हालाँकि, ऐसे कई गेंदबाज भी हुए हैं जो अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के जरिये छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। आइये जानते हैं उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होनें टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवरों में सबसे अधिक विकेट झटके हैं।
T20 World Cup में डेथ ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
5. क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 2014 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था। जॉर्डन ने डेथ ओवरों में 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.33 की रही है। जॉर्डन ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 18 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।
4. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अंतिम ओवर में अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग तरह का मिश्रण करने के लिए जानते थे, इसी वजह से वह बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में सफल रहते थे।
ब्रावो ने डेथ ओवरों में 9.81 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। टी20 वर्ल्ड कप में ब्रावो के नाम 34 मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं।
3. लसिथ मलिंगा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा अपनी स्पीड और सटीकता के लिए जाने जाते थे और उन्हें खतरनाक गेंदबाजी से हर कोई अच्छे से वाकिफ हैं। मलिंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवरों में 16 विकेट हासिल किये, जिसमें उनकी इकॉनमी 8.57 की रही।
2. उमर गुल
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में 17 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 7.96 की इकॉनमी रेट से रन लुटाये।
1. सईद अजमल
टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज सईद अजमल हैं। अजमल ने 23 पारियों में 7.94 की इकॉनमी रेट से 23 बल्लेबाजों का शिकार किया। अजमल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 23 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं।