ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो T20 World Cup में भी जारी, पहले ही मैच में जीरो पर हुए आउट, मजेदार मीम्स की हुई बरसात

ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Glenn Maxwell Trolled on Social Media : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी है। वो ओमान के खिलाफ पहले मुकाबले में बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में भी लगातार फ्लॉप रहे थे और अब टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका वही उनका फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी है।

Ad

आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और एक भी मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। उम्मीद की जा रही थी कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैक्सवेल फॉर्म में आ जाएंगे लेकिन पहले मैच में ऐसा होता नहीं दिखा। ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अब वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक के मामले में टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं। उन्होंने जेसन रॉय को पीछे छोड़ दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

ग्लेन मैक्सवेल के इस खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात देखने को मिली।फैंस ने जमकर मैक्सवेल को ट्रोल किया।

ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी है।
Ad
ग्लेन मैक्सवेल ओमान की मजबूत टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में गोल्डन डक पर आउट हो गए। पिछली 10 पारियों में वो 5 बार डक पर आउट हुए हैं, जिसमें से 3 गोल्डन डक है।
Ad
आरसीबी, प्लीज ग्लेन मैक्सवेल को अगले साल रिटेन मत करना। मैक्सी आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद।
Ad
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से गोल्ड डक पर आउट हो गए।
Ad
Ad
पिछले 10 टी20 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल पांच बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।
Ad
ग्लेन मैक्सवेल का इन दिनों यही हाल है।
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और डेविड वॉर्नर के धीमी अर्धशतक व मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के चलते 165 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य ओमान के सामने रखा, जिसके जवाब में ओमान की टीम केवल 125/9 का स्कोर बना पाई और मुकाबले को 39 रन से गंवा दिया है। मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications