3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Neeraj
Indian Sports and Fitness - Source: Getty
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं

3 Indians Batters with most runs Against Bangladesh: भारतीय टीम इस समय ब्रेक पर है। टीम इंडिया का ये ब्रेक लम्बा चलने वाला है, क्योंकि अब मेन इन ब्लू अगले महीने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एक्शन में दिखेगी। भारत दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश की टीमें इसे जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। मेजबान टीम की कोशिश अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी। इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया के उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

3. चेतेश्वर पुजारा

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। पुजारा ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78 की औसत से 468 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद पुजारा को आगामी टेस्ट सीरीज में मौका मिलना असंभव है।

2. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करते हुए
राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करते हुए

राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। द्रविड़ की गिनती टेस्ट क्रिकेट के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में होती थी, जो गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते थे। द्रविड़ ने बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला मैच साल 2000 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2010 में खेला था। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 7 मैचों में 70 की औसत से 560 रन बनाए। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।

1. सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 7 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने नौ पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 248* रन रहा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now