19 तारीख को फिर आया ट्रेविस हेड का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ बना दिया बड़ा रिकॉर्ड 

Neeraj
England v Australia - 1st Metro Bank ODI - Source: Getty
England v Australia - 1st Metro Bank ODI - Source: Getty

ENG vs AUS, 1st ODI match Report: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। टी20 सीरीज के समापन के बाद, अब दोनों टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। कंगारू टीम की ओर से इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने बल्ले से कोहराम मचाया और इंग्लिश गेंदबाजों का तेल निकाल दिया।

इंग्लैंड टीम ने की दमदार बल्लेबाजी

फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। बेन ड्वारशुइस ने इस जोड़ी को तोड़ा। साल्ट 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डकेट ने विल जैक्स के साथ मिलकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जैक्स 56 गेंदों में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, डकेट के बल्ले से 91 गेंदों में 95 रन निकले। उन्हे मार्नस लाबुशेन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने 39 रनों का योगदान दिया। टी20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए, लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 13 रन ही बना पाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 315 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा और लाबुशेन ने 3-3 विकेट झटके।

ट्रेविस हेड ने खेली जबरदस्त पारी

जवाबी पारी में ट्रेविस हेड ने मैदान पर उतरते ही इंग्लिश गेंदबाजों को टारगेट करना शुरू कर दिया। कप्तान मिचेल मार्श के जल्दी आउट होने के बाद भी उन्होंने अपनी तूफानी पारी जारी रखी। हेड ने 129 गेंदों में नाबाद 154 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (32), कैमरन ग्रीन (32) और लाबुशेन (77*) ने भी बढ़िया पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महज 44 ओवरों में ही इस टारगेट को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अपनी इस खतरनाक पारी की बदौलत हेड ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यह दूसरा मौका था जब हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 150 से अधिक रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के विरुद्ध इस कारनामे को करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now