IPL 2024 के बीच इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर मचाएंगे धमाल 

ट्रैविस हेड मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलते आएंगे नजर (PC: Espn)
ट्रैविस हेड मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलते आएंगे नजर (PC: Espn)

Tavis Head Washington Freedom: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद, आराम करने की बजाय मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। हेड मौजूदा समय में भारत में आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेजर लीग क्रिकेट में हेड वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। उनके साथी स्टीव स्मिथ भी इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद सितम्बर में इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद दौरे तक ऑस्ट्रेलिया का कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास मेजर क्रिकेट लीग में खेलने का समय रहेगा। वॉशिंगटन फ्रीडम की कोचिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग निभाते नजर आएंगे। उन्होंन हाल ही में ग्रेग शिपर्ड की जगह ली।

फ्रेंचाइजी ने इस साल की शुरुआत में अपने 2 प्रमुख गेंदबाजों अकील होसैन और मार्को यानसेन को रिटेन किया था। इसके साथ फ्रीडम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के साथ भी अनुबंध की घोषणा की थी। इस टीम में पहले से कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।

पिछले सीजन में वॉशिंटन फ्रीडम की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। हालाँकि, एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के हाथों हार के वॉशिंगटन फ्रीडम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आगामी सीजन में अब टीम की कोशिश अपना पहला ख़िताब जीतने पर होगी।

4 जुलाई से शुरू होगा मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होगा, जबकि इसका समापन 29 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। इसके चार दिन बाद यानी 4 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज होगा। पहला सीजन सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला गया था, लेकिन दूसरे सीजन के डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाने की उम्मीद है। वहीं, इस सीजन का समापन अगस्त की शुरुआत में हो सकता है। दूसरे सीजन के कार्य्रकम की घोषणा एमएलसी ने अभी तक नहीं की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications