DC vs SRH Dream 11 captain prediction: आईपीएल 2025 में रविवार को आज डबल हेडर खेला जाना है। दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद को होस्ट करेगी। दिल्ली को पहले मैच में जीत मिली है तो वहीं सनराइजर्स को दो मैचों में एक जीत और एक हार मिली है। सनराइजर्स की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी। इस मैदान पर जो पिछला मैच खेला गया था उसमें रनों की बारिश देखने को मिली थी। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों से कुछ बेहतरीन खिलाड़ी एक्शन में दिखने वाले हैं। आइए जानते हैं Dream में कप्तान बनाने के लिए तीन बेस्ट विकल्प क्या हो सकते हैं।
#3 अभिषेक शर्मा
ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी रन बनाए हैं। IPL में भी इस सीजन उन्होंने अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, अब तक उन्होंने दोनों ही मैच में बहुत खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। हालांकि, अभिषेक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर खड़े हो जाएं तो हर गेंद को स्टैंड में पहुंचा सकते हैं। अभिषेक को विशाखापट्टनम की पिच काफी रास आ सकती है क्योंकि यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है।
#2 केएल राहुल
DC की टीम में वापसी कर रहे राहुल टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हो सकते हैं। राहुल चार नंबर पर खेलने उतरेंगे तो उनके पास बीच के ओवर हो सकते हैं। स्पिनर्स के खिलाफ राहुल अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। नई पोजीशन में वह खुद को साबित भी करना चाहेंगे। हालांकि, राहुल के लिए ये आसान काम नहीं होगा। राहुल के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह इस मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं।
#1 ट्रेविस हेड
पिछले मैच में हेड अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने दिखाया था कि वह कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं। विशाखापट्टनम की सपाट पिच पर हेड गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं। हेड पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरू कर देते हैं और स्पिनर्स तथा तेज गेंदबाजों के खिलाफ दोनों पर ही बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।
हेड को कैसे रोकना है ये शायद किसी को नहीं पता है। वह आसान से आसान गेंद पर भी विकेट गंवा सकते हैं और अच्छी से अच्छी गेंद को भी स्टैंड में भी भेज सकते हैं।