Travis Head on India his favourite opponent: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ जबरदस्त रहा है। इसी वजह से फैंस को ऐसा लगता है कि शायद हेड की पसंदीदा विरोधी टीम भारत ही है लेकिन यह बल्लेबाज ऐसा नहीं सोचता। हेड ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि टीम इंडिया उन्हें पसंद है। बाएं हाथ का खिलाड़ी नवंबर-दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ एक बार फिर से खेलता नजर आएगा।
ट्रेविस हेड को अपने करियर के शुरूआती समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए खास सफलता हासिल नहीं हुई थी लेकिन अब वह प्रमुख बल्लेबाजों में एक बन चुके हैं। हेड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ सराहनीय रहा है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में बेहतरीन शतक जड़े थे और दोनों ही बार टीम इंडिया के हाथ से खिताबी जीत का मौका छीनने में अहम रोल अदा किया।
ट्रेविस हेड ने भारत को लेकर क्या कहा?
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खास बातचीत में ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को लेकर बात की। उन्होंने भारत को कड़ी स्पर्धा देने वाली टीम बताया और कहा कि इसी वजह से वह उनके खिलाफ अच्छा करने के लिए वह प्रेरित रहते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि वे मेरे पसंदीदा हैं। मुझे बस ऐसा लगता है कि हम उनके खिलाफ काफी खेलते हैं और पिछले कुछ वर्षों में मैं अच्छी फॉर्म में रहा हूं। तो हां, अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होना अहम होता है। प्रतियोगिता के लिए तैयार होना मुश्किल नहीं है। यह बेहद प्रतिस्पर्धी है। हां, गेम के लिए उठना आसान है। इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि वे मेरे पसंदीदा हैं। वे बेहद मुश्किल हैं लेकिन कुछ मैचों में अच्छा खेलना अहम रहा है। उम्मीद है कि इस बार मैं समर सीजन को सफल बनाने में योगदान दे सकूं।"
बता दें कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड के पारी की शुरुआत करने की चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्टीव स्मिथ को फिर से नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है और उनके स्थान पर हेड को मध्यक्रम से टॉप में मौका मिल सकता है। हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ है। हेड ने अपने टेस्ट करियर में ज्यादातर मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है लेकिन वह वाइट बॉल फॉर्मेट में नियमित ओपनर हैं। ऐसे में देखना होगा कि टेस्ट में नियमित रूप से पारी की शुरुआत का मौका मिलने पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।