ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने चोट से उबरकर जबरदस्त वापसी की और वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। हेड वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ धर्मशाला में उन्होंने 59 गेंदों में अपना सैकड़ा जड़ा। वो वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 27वें मैच में 67 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए।
ट्रैविस हेड की पारी का असर यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने जोरदार पटलवार किया, लेकिन 5 रन से मैच हार गई। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने शानदार शतक जमाया, जिससे टीम इतना बड़ा लक्ष्य बनाने में सफल रही।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद ट्रैविस हेड ने कहा, 'वापसी करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। टीम के लिए योगदान दिया, जिससे खुशी हुई। यह मैच काफी करीबी रहा। बहुत ही खतरनाक मैच रहा।'
ट्रैविस हेड ने वापसी की और बताया कि मैच से पहले बल्लेबाजी के लिए क्या खास तैयारी की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने बस कुछ ही देर नेट्स पर अभ्यास किया। यह बिलकुल वैसी ही तैयारी थी, जैसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय की थी। कुछ चोटें हैं जिन्हें मैं निश्चित रूप से अगले कुछ दिनों में ठीक कर सकता हूं।'
याद दिला दें कि ट्रैविस हेड ने डेविड वॉर्नर (81) के साथ पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की थी। वॉर्नर के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए हेड ने कहा, 'हम दोनों के बीच समझ काफी अच्छी है। हम एक-दूसरे को बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और एक-दूसरे से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। हम वर्तमान में रहते हैं और जितना हो सके, उतना सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपने पहुंचने की उम्मीदों को बल दिया है। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया की यह छह मैचों में चौथी जीत है। कंगारू टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।