CWC 2023: 'सोचा नहीं था कि वर्ल्‍ड कप खेल पाऊंगा', ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाकर ट्रैविस हेड ने खोला अपने दिल का राज

India Cricket WCup
ट्रैविस हेड ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई

ट्रैविस हेड (Travis Head) के ऑलराउंड प्रदर्शन (62 रन और 2 विकेट) की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 3 विकेट से मात दी। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। हेड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद ट्रैविस हेड ने कहा, 'यह मैच बड़ा रोमांचक रहा। काफी घबराहट के तरीके से मैच का समापन हुआ। हम जानते थे कि पिच किस तरह खेलने वाली है। हमें यहां तीन-चार दिन हो चुके थे। आप बिस्‍तर पर जाकर इस बारे में सोचते हैं। विकेट अविश्‍वसनीय था। इतनी स्पिन नहीं देखी थी, लेकिन हम जानते थे कि ऐसा ही कुछ होने वाला है।'

ट्रैविस हेड का वर्ल्ड कप में खेलना किसी चमत्‍कार से कम नहीं रहा। वो पहले हाफ में अंगूठे में फ्रैक्‍चर के कारण नहीं खेल पाए थे। उस पल को याद करते हुए हेड ने कहा, 'मुझे लगा था कि वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा। बस ऑस्‍ट्रेलिया के लिए योगदान देना चाहता हूं।'

हेनरिक क्‍लासेन को बोल्‍ड करने वाली गेंद के बारे में हेड ने कहा, 'गेंद बिलकुल सीधी गई। मैं जोश से लबरेज था। मुझे नहीं पता कि कैसे गेंद जाकर स्‍टंप पर लगी। पिच देखी थी तो कुछ ओवर डालने की तैयारी की थी।'

अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, 'हमारी सकारात्‍मक सोच थी। मेरी कोशिश थी कि रन रेट से आगे रहें। मैं जिस तरह आउट हुआ, उससे निराश हूं। वो खेलने लायक गेंद थी, लेकिन मैंने गलत शॉट खेल दिया।'

भारत के साथ फाइनल के बारे में बातचीत करते हुए ट्रैविस हेड ने कहा, 'भारत का गेंदबाजी आक्रमण अविश्‍वसनीय है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेलूंगा और वो भी उस टीम के खिलाफ, जो प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहुंची है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment