मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए दो दिग्गज खिलाड़ी, एक कप्तानी का भी है दावेदार

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

MI Cape Town Squad: आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग के पहले दोनों संस्करणों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब इस लीग का तीसरा संस्करण 2025 में होना है, जिसकी तैयारी में सभी फ्रेंचाइजी जुटी हुई हैं। आगामी सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों को साइन कर रही हैं। इस कड़ी में एमआई केप टाउन ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को साइन किया है।

बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट बने MI टीम का हिस्सा

बता दें कि एमआई केप टाउन का मालिकना हक रिलायंस इंडस्ट्री के पास है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस भी इसी ग्रुप का हिस्सा है। स्टोक्स और बोल्ट के टीम के साथ जुड़ने से एमआई के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों दिग्गजों के स्क्वाड में शामिल होने की घोषणा फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया एक खास वीडियो शेयर करते हुए हुए की।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि ट्रेंट बोल्ट इससे पहले भी एमआई की तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं और अब वह उसकी चौथी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, स्टोक्स पहली बार एमआई की किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं।

एमआई SA20 लीग के आगामी सीजन में स्टोक्स को कप्तानी की भी जिम्मेदारी दे सकती है। इंग्लिश ऑलराउंडर के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। पिछले सीजन में एमआई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 10 में से सिर्फ सात मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान रही थी। पहले सीजन में भी ये टीम फिसड्डी साबित हुई थी। ऐसे में अब एमआई तीसरे सीजन से पहले एक मजबूत स्क्वाड बनाने की ओर ध्यान दे रही है।

इन दोनों दिग्गजों के अलावा एमआई केप टाउन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई को भी SA20 2025 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उनके साथ खिलाड़ी राशिद खान इस फ्रेंचाइजी का पहले से हिस्सा हैं। नुवान तुषारा और क्रिस बेंजामिन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है।

वहीं, इनके अलावा कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रस्सी वैन डेर डूसन, रेयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगीटर, थॉमस काबर और कॉनर एस्टरहुइजन को एमआई के स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now