3 Bowlers can take most wickets Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज होने में अब चंद दिनों का वक्त बचा है। इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सीजन का काउंट डाउन चल रहा है और इसे लेकर अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है। 22 मार्च से इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग का रोमांच शुरू हो रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं।
आईपीएल के इस सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की नजरें एक बार फिर से चैंपियन बनने पर है। ये टीम पिछले 4 सीजन से खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम ने खिताब जीतने के लिए एक जबरदस्त स्क्वाड तैयार किया है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में बन सकते हैं सबसे बड़े विकेट टेकर।
3. मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान मिचेल सैंटनर की आईपीएल टीम बदल चुकी है। वो इस बार के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जगह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। सैंटनर इस वक्त काफी अच्छी लय में हैं। वो मुंबई इंडियंस के लिए प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं। जिस तरह से ये कीवी स्पिनर अपनी चतुराई से बल्लेबाजों को परेशान करता है। उसे देखते हुए तो उन्हें इस बार मुंबई के लिए सबसे अच्छे विकेट टेकर के रूप में देखा जा रहा है।
2. दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे दीपक चाहर इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। दीपक चाहर पर मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव लगाया है। ऐसे में उनसे काफी भरोसा है। चाहर वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट से तो दूर हैं। लेकिन जिस तरह के वो गेंदबाज हैं, उसे देखते हुए वो इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए काफी विकेट निकाल सकते हैं।
1. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की इस बार मुंबई इंडियंस की टीम में घर वापसी हुई है। इस कीवी गेंदबाज को पिछले काफी साल से राजस्थान रॉयल्स के साथ देखा जा रहा था। लेकिन इस बार वो मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। बोल्ट टी20 क्रिकेट के एक जबरदस्त विकेट टेकिंग गेंदबाज माने जाते हैं। ऐसे में वो इस बार मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।