3 Overseas Fast Bowlers watch out IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब महज गिनती के दिन बचे हैं। अब से ठीक 10 दिन बाद इस मेगा इवेंट के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल के इस सत्र के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारी को शुरू कर दिया है। जो इस वक्त जोर-शोर से तैयारी में जुट गई हैं।
आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के पास एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जिसमें से कई विदेशी स्पीड स्टार भी हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 विदेशी तेज गेंदबाज जो इस बार के सत्र में बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा।
3. कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस)
दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस प्रोटियाज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर टी20 लीग में धमाल मचाया है। वो एक बार फिर से आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है। अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी और रफ्तार से कगिसो रबाडा इस बार बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर सकते हैं।
2. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)
न्यूजीलैंड के सुपरस्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पूरे वर्ल्ड में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा चुका हैं। बोल्ट कई सालों से आईपीएल में भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इस सीजन वो फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं। जहां वो टीम के लिए बॉलिंग अटैक को लीड कर सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट में शुरुआती ओवर्स में विकेट निकालने की गजब की काबिलियत है और यही बात उन्हें खास बनाती है। बोल्ट के पास रफ्तार के साथ शानदार लाइन-लेंथ और विकेट निकालने की क्षमता है। ऐसे में वो बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
1. मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान तो अपने निजी कारणों के चलते टीम से दूर थे। लेकिन अब वो आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी अटैक की बागडौर संभालेंगे। स्टार्क के पास गति के साथ-साथ घातक यॉर्कर भी है। इस वजह से ये गेंदबाज कुछ अलग माना जाता है। स्टार्क ने पिछले साल केकेआर के लिए आखिरी के कुछ मैचों में दिखाया था कि वो क्यों इस वक्त दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं।