मैंने इसकी प्लानिंग कर रखी थी...ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा के विकेट को लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रेंट बोल्ट ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
ट्रेंट बोल्ट ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शून्य पर आउट करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के खिलाफ वो काफी खेल चुके हैं और दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।

आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुंबई की टीम इस सीजन पहली बार अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरी थी लेकिन उन्हें यहां पर भी निराश होना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने शुरुआती स्पेल में ही मुंबई इंडियंस का काम तमाम कर दिया। उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे चली गई और संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच लेकर उनको चलता किया। ट्रेंट बोल्ट ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों को शून्य पर ही आउट कर दिया।

रोहित शर्मा और मैं एक दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं - ट्रेंट बोल्ट

मैच के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने रियान पराग से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मैंने उस गेंद की प्लानिंग कर रखी थी। मैं मजाक कर रहा हूं। मैंने रोहित के खिलाफ काफी खेला है और इसी वजह से उन्हें पता है कि मैं क्या करता हूं और मुझे भी पता है कि रोहित किस तरह बल्लेबाजी करते हैं। दोनों चीजों का ये मिक्सचर है। संजू सैमसन ने काफी जबरदस्त कैच पकड़ा। गेंद यहां पर स्विंग कर रही थी। मुंबई में फैसिलिटी अच्छी है। हमारे खूबसूरत जयपुर से चीजें थोड़ी अलग हैं।

Quick Links