ENG vs NZ: ट्रेंट बोल्‍ट ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लिए 5 विकेट, अपने नाम किया एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड

Britain Cricket England New Zealand
ट्रेंट बोल्‍ट ने छठी बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) ने बुधवार को इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 9.1 ओवर के अपने स्‍पेल में 51 रन देकर पांच विकेट लिए।

ट्रेंट बोल्‍ट न्‍यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बोल्‍ट ने महान रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

बोल्‍ट ने छठी बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्‍होंने विदेशी जमीन पर पहली बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए। बोल्‍ट ने रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने पांच बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने चार बार एक पारी में पांच विकेट लिए। टिम साउदी (3 बार) और मैट हेनरी (2 बार) टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

वैसे, वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्‍यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम दर्ज है। वकार यूनिस ने 13 बार वनडे मैच में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मुरली ने 10 बार वनडे में एक पारी में पांच विकेट लिए।

बहरहाल, ट्रेंट बोल्‍ट की उपलब्धि निजी तौर पर अच्‍छी रही, लेकिन न्‍यूजीलैंड को इस मुकाबले में इंग्‍लैंड के हाथों करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। द ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और बेन स्‍टोक्‍स (182) व डेविड मलान (96) की शानदार पारियों की बदौलत 48.1 ओवर में 368 रन बनाए। इंग्लिश टीम ऑलआउट हुई। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम केवल 39 ओवर में 187 रन पर ऑलआउट हुई।

इस तरह मेजबान टीम ने मुकाबला 181 रन के विशाल अंतर से जीता। इंग्‍लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा व अंतिम वनडे मैच शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now