ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में हाल ही में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है आईसीसी विश्व कप 2019 का खिताब मेजबान इंग्लैंड ने जीता। टीम की इस सफलता के पीछे उनके कोच ट्रेवर बेलिस का बड़ा योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में टीम ने अपने खेल का स्तर उठाया और इतिहास रचते हुए विश्व कप जीता। अब ट्रेवर बेलिस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच होंगे। वह टॉम मूडी की जगह लेंगे।सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बेलिस केकेआर के कोच नियुक्त गए हैं, हालांकि यह खबर गलत निकली। 56 वर्षीय बेलिस अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ेंगे।🚨Announcement🚨 Trevor Bayliss, England's WC Winning coach, has been appointed as the new Head Coach of SunRisers Hyderabad. #SRHCoachTrevor pic.twitter.com/ajqeRUBym5— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 18, 2019सनराइजर्स हैदराबाद की प्रेस रिलीस के मुताबिक, "बहुत सोच विचार करने के बाद, फ्रेंचाइज़ी ने हेड कोचिंग की भूमिका के साथ एक अलग दिशा लेने का फैसला किया है। ट्रेवर बेलिस, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच नियुक्त किए गए हैं। ट्रेवर पहले ही केकेआर के साथ 2 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं और सिडनी सिक्सर्स के साथ बिग बैश लीग भी जीत चुके हैं। वह एक सिद्ध विजेता हैं और हमें लगता है कि उनका सफल ट्रैक रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद को आगे ले जाने में आदर्श होगा।"यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत ऑस्ट्रेलियाई मूल के ट्रेवर बेलिस एक सफल कोच रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम विश्व कप 2011 में उप विजेता रही थी। इसके आलावा उन्होंने केकेआर के कोच के रूप में साल 2011 से 2014 तक काम किया। इस दौरान केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। बेलिस ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्‍सर्स के भी कोच की भूमिका निभाई थी। उनके कार्यकाल में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश और चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।वहीं पूर्व कोच टॉम मूडी ने भी ट्वीट कर अपने अभी तक के कार्यकाल के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने लिखा ' सनराइजर्स हैरदराबाद के साथ करना काफी सम्मान की बात रही। इस दौरान मैंने कई दोस्त बनाए और कई अच्छी यादें रहीं। पिछले 7 सालों में हमने जो सफलता हासिल की वो हमारी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है। सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का शुक्रिया।'It’s been a privilege to work for Sunrisers Hyderabad, I have made many friendships and good memories. The success we’ve enjoyed over the 7 yrs is a testament to a hard working team on and off the field. A special thank you to the players, support staff and all the fans. 🙏 https://t.co/2dYphE3yQF— Tom Moody (@TomMoodyCricket) July 18, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।