Hindi Cricket News: जेसन रॉय सुलझा सकते हैं इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की समस्या-ट्रेवर बेलिस

जेसन रॉय
जेसन रॉय

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि पिछले 6-7 सालों से टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में समस्या बनी हुयी है और जेसन रॉय में उस तरह की काबिलियत है जो इस समस्या को सुलझा सकते हैं।

यह भी पढ़े: उन खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ XI जो अगले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे

जेसन रॉय ने हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ किया। रॉय ने पहली पारी में कुछ खास नहीं किया लेकिन दूसरी पारी में एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रॉय को पहले एशेज टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। जेसन रॉय को विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।

ट्रेवर बेलिस के कार्यकाल में पिछले कई सालों से इंग्लैंड के लिए नंबर 3 की भी समस्या बनी हुयी है जो शायद आने वाली एशेज सीरीज के दौरान सुलझ सकती है। अगले हफ्ते से एशेज की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला जायेगा।

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से पहली पारी में लड़खड़ा गयी थी और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 85 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। हालांकि इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने 143 रनो से ये टेस्ट मैच जीत लिया था। बेलिस ने जेसन रॉय की खूब तारीफ की और कहा कि जेसन रॉय ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट में किसी भी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की तरह नर्वस नहीं थे। उन्हें खुद पर आत्मविश्वास था और उन्होंने दूसरी पारी में 72 रन बनाकर अच्छे संकेत दिए हैं।

अब देखना ये है कि एशेज सीरीज में जेसन रॉय का प्रदर्शन किस तरह रहता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links