CSK के तेज गेंदबाज ने गुरु पूर्णिमा पर MS Dhoni को किया प्रणाम, पिता के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर

Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

Tushar Deshpande wish MS Dhoni on Guru Purnima: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर एमएस धोनी को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीरे में धोनी और तुषार के पिता नजर आ रहे हैं, जिसके साथ युवा गेंदबाज ने कैप्शन में एक श्लोक भी लिखा है। गौरतलब हो कि धोनी और तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Ad

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी सफलता का क्रेडिट पिता और धोनी को दिया है। तुषार का आईपीएल डेब्यू धोनी की ही कप्तानी में हुआ था। धोनी की कप्तानी में तुषार को काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने हमेशा इस युवा खिलाड़ी का मार्गदर्शन किया है।

गुरु पूर्णिमा पर धोनी और अपने पिता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए तुषार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। तस्वीर में उनके पिता धोनी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और इस दौरान दोनों खुश भी दिख रहे हैं।

तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

आईपीएल 2024 में तुषार ने झटके थे 17 विकेट

आईपीएल 2024 में तुषार देशपांडे का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 17 विकेट हासिल किए थे, जिसकी बदौलत तुषार को राष्ट्रीय टीम से भी बुलावा आया था। जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें स्क्वाड में जगह मिली थी और चौथे मुकाबले में तुषार का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी हुआ था। उस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही थीं। उस दौरे पर तुषार ने दो मुकाबलों में दो विकेट हासिल किए थे।

Ad

डेब्यू कैप मिलने पर तुषार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि नीली जर्सी में खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और ये मेरे लिए गर्व की बात है। इसके साथ उन्होंने सीएसके का भी आभार व्यक्त किया था, क्योंकि उसके जरिए ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान हुआ था। इसके साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम करने की इच्छा जाहिर की थी।

गौरतलब हो कि तुषार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। उसकी मुख्य वजह ये है कि टीम में अनुभवी गेंदबाजों की वापसी हो गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications