ढाका में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) को 23 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने अपने घरेलू सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देकर सबको चौंका दिया।पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई। शाकिब अल हसन ने 33 गेंद में 36 और महमुदुल्लाह 20 गेंद में 20 रन बनाकर बांग्लादेश टीम को किसी तरह 131 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किये।ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखते हुए ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के इरादे कुछ और ही थे। नसुम अहमद ने 4 विकेट चटकाकर मेजबान टीम को जीत दिला दी। मिचेल मार्श ही एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन अन्य सभी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। मार्श ने 45 गेंदों पर 45 रन बनाए। अंतिम 12 गेंदों में 31 रन चाहिए थे और 7 विकेट गिर गए थे, ऐसे में बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित दिख रही थी। कंगारू टीम अंतिम ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई और बांग्लादेश ने 23 रन से मैच जीत लिया।ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। उनकी इस हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश को मिली जीत पर ट्विटर रिएक्शनबांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने टीम की जीत पर ट्वीट किया और कहा कि अब निगाहें सीरीज जीतने पर होनी चाहिए।Alhamdulillah great win boys 👍👍👍now focus on the series win In shaa Allah 🤲🤲🤲 pic.twitter.com/PiEe8U2bt4— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) August 3, 2021श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर परवीज महरूफ ने भी बांग्लादेश की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि छोटे लक्ष्य को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश ने अपने प्लान को काफी अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया। ऑस्ट्रेलिया को अपनी बैटिंग पर ध्यान देना होगा।Impressive performance by @BCBtigers executing the plans perfectly defending a small total. @CricketAus got some work to do especially in the batting department. Well done Bangladesh👍🏽 #BANvAUS— Farveez Maharoof (@farveezmaharoof) August 3, 2021मशरफे बिन मोर्तजा ने भी बांग्लादेश की शानदार जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी।Alhamdulillah!Historic moment for Bangladesh as they register their first T20I win over Australia. Great win boys now focus on the series win In shaa Allah.#BANvAUS pic.twitter.com/O0w38GEFfJ— Mashrafe Bin Mortaza (@ImMashrafe02) August 3, 2021That’s a solid win for Bangladesh. In the end Aus had just as much trouble playing cutters as they did spin. Completely outfoxed by the Bangladesh attack. 6 T20games in on this tour can’t really talk about rustiness. #BANvAUS— Melinda Farrell (@melindafarrell) August 3, 2021What a win by Bangladesh and What a Remarkable comeback by Bangladesh. Bangladesh only scored 131 runs but they won by 25 runs against Australia in First T20I match. Nasum Ahmed is the Star for Bangladesh, picked 4 wickets in 4 overs. Brilliant display of Bangladesh. #BANvAUS pic.twitter.com/GIzz2qKLEe— CricketMAN2 (@man4_cricket) August 3, 2021This is Bangladesh Cricket Team. Don't take us for granted. #BANvAUS pic.twitter.com/EBFmby4R1f— Rahat Raj (@RahatRaj19) August 3, 2021Never, ever underestimate the Bangladeshis. There's 160 million Bangladeshis, if you play in the first XI, you gotta be really tough, don't you?#BANvAUS #Bangladesh pic.twitter.com/5bFf3bchEr— Midhun M Menon (@Mid_On_) August 3, 2021HISTORY: Bangladesh beat Australia in 1st T20i at Dhaka that too without Mushfiqur Rahim and Tamim Iqbal#BANvAUS— Najeeb ul Hasnain (@ImNajeebH) August 3, 2021One at a time @BCBtigers!! Believe #BANvAUS #T20Iseries— Shrinivas (@WhoShriniC) August 3, 2021