भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रिया आई। दरअसल फील्डिंग के दौरान रोहित बैटिंग क्रीज में आकर शैडो प्रैक्टिस करते देखे गए। वहीं दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े होकर रोहित शर्मा की इस शैडो प्रैक्टिस को बड़े ध्यान से देख रहे थे। रोहित शर्मा ने फ्रंट-फुट शॉट की प्रैक्टिस की और फिर इसके बाद दूसरे छोर पर चले गए।
रोहित शर्मा के इस तरह शैडो प्रैक्टिस करने से ट्विटर पर एक नया विवाद भी छिड़ गया है। दरअसल सिडनी टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ पर आरोप लगा था कि उन्होंने ऋषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी कि वो शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे।
ट्विटर पर लोगों ने कहा कि स्टीव स्मिथ की तब काफी आलोचना हुई थी लेकिन रोहित शर्मा को लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं इस वाकये को लेकर देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां