आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को टीम ने पूरी तरह से सही साबित किया और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपना सबसे बड़ा टोटल बना दिया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 291/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान (129*) ने बनाये लेकिन आखिरी के ओवरों में राशिद खान (Rashid Khan) का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने छठे विकेट के लिए 58* रनों की तेजतर्रार साझेदारी की।
राशिद खान ने पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ दो छक्के और एक चौके की मदद से कुल 16 रन बटोरे और अपनी टीम को उसके सबसे बड़े वर्ल्ड कप टोटल तक पहुँचाया। राशिद ने 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाये। उनकी धुआंधार पारी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(राशिद खान बल्ले के साथ भी कर सकते हैं)
(बिना गेंद को देखे मिचेल स्टार्क को अच्छी पोजीशन में न होने के बावजूद छक्का लगाना बताता है कि यह बंदा कुछ अलग ही है)
(35*(18) आखिरी में राशिद खान ने अच्छी से पारी को समाप्त किया)
(राशिद खान ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए- आखिरी ओवर में स्टार्क के खिलाफ दबदबा बनाया)
(राशिद खान ने 2-4 करोड़ का भारी नुकसान कर दिया मिचेल स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन में)
(मेरा विश्वास करो जब मैं कहता हूं, राशिद खान एक मॉन्स्टर टाइप के खिलाड़ी हैं। इस छोटे से नेशन से उद्देश्य के साथ आने वाला एक ऑलराउंड परफ़ॉर्मर)
(राशिद खान ने जिस तरह से खेला और स्टार्क को खेलने के लिए आखिरी ओवरों में जो आत्मविश्वास दिखाया, वह अविश्वसनीय है।)
(राशिद खान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं हमेशा अपनी टीम में रखना चाहूंगा।)
(राशिद खान एक सुपरस्टार हैं और बहुत कम आंके जाने वाले बल्लेबाज हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो हर क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाता है।)