IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा ने भारत में जड़ा पहला टेस्ट शतक, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

उस्मान ख्वाजा ने एक बेहतरीन पारी खेली
उस्मान ख्वाजा ने एक बेहतरीन पारी खेली

भारत दौरे (IND vs AUS) पर ऑस्ट्रेलिया जब आई थी तो उस समय विपक्षी टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की खूब चर्चा हुई थी लेकिन किसी ने उस्मान ख्वाजा को उतनी तवज्जो नहीं दी थी। यह बल्लेबाज अब भारत दौर पर अपना जलवा दिखा रहा है और मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बेहतर साबित हुए हैं। अहमदाबाद टेस्ट में ख्वाजा ने बहुत ही धैर्य से बल्लेबाजी की और कमजोर गेंदों पर ही प्रहार किया। उन्होंने पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी की और दिन के आखिरी ओवर में अपने टेस्ट करियर का 14वां और भारत की सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने और कैमरन ग्रीन (49*) ने मिलकर जमकर बल्लेबाजी की और स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 255/4 तक पहुँचाया। ख्वाजा 104 रन बनाकर डटे हुए हैं।

Ad

इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने शुरू से ही बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने अलग-अलग पिच के हिसाब से खुद के खेल को ढाला और भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी बने। वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अहमदाबाद टेस्ट में उनकी शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और फैंस ने उन्हें सराहा।

आइये नजर डालते हैं उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Ad

(उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा जो पिछले पांच साल में भारत के खिलाफ भारत में छठा शतक है।)

Ad

(भारत में उस्मान ख्वाजा का पहला शतक, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की शानदार पारी)

Ad
Ad
Ad

(कोई भी उस्मान ख्वाजा से नफरत नहीं कर सकता)

Ad
Ad

(उस्मान ख्वाजा का यह शानदार प्रदर्शन है। दुनिया भर से सराहना की जाएगी और वह इसके हर पल के हकदार हैं।)

Ad
Ad

(बहुत अच्छा खेले, उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ भारत में अविश्वसनीय शतक)

Ad
Ad

(उस्मान ख्वाजा की मास्टरक्लास के बाद ऑस्ट्रेलिया नियंत्रण में है)

Ad

(उस्मान ख्वाजा ने नाबाद शतक जड़ा। वेटिंग गेम खेला, स्पिनरों को आसानी से संभाला।)

(उस्मान ख्वाजा आप चैम्प हो)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications