IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा ने भारत में जड़ा पहला टेस्ट शतक, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

उस्मान ख्वाजा ने एक बेहतरीन पारी खेली
उस्मान ख्वाजा ने एक बेहतरीन पारी खेली

भारत दौरे (IND vs AUS) पर ऑस्ट्रेलिया जब आई थी तो उस समय विपक्षी टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की खूब चर्चा हुई थी लेकिन किसी ने उस्मान ख्वाजा को उतनी तवज्जो नहीं दी थी। यह बल्लेबाज अब भारत दौर पर अपना जलवा दिखा रहा है और मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बेहतर साबित हुए हैं। अहमदाबाद टेस्ट में ख्वाजा ने बहुत ही धैर्य से बल्लेबाजी की और कमजोर गेंदों पर ही प्रहार किया। उन्होंने पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी की और दिन के आखिरी ओवर में अपने टेस्ट करियर का 14वां और भारत की सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने और कैमरन ग्रीन (49*) ने मिलकर जमकर बल्लेबाजी की और स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 255/4 तक पहुँचाया। ख्वाजा 104 रन बनाकर डटे हुए हैं।

इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने शुरू से ही बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने अलग-अलग पिच के हिसाब से खुद के खेल को ढाला और भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी बने। वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अहमदाबाद टेस्ट में उनकी शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और फैंस ने उन्हें सराहा।

आइये नजर डालते हैं उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Usman Khawaja scored a fine, patient hundred, only the sixth against India in India in the last five years.#INDvAUS #CricketTwitter

(उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा जो पिछले पांच साल में भारत के खिलाफ भारत में छठा शतक है।)

1st Century 💯 for Usman Khawaja in India, a brilliant knock from the Australian batsman 🙌He is the only Australian batsman to score a century in Border Gavaskar Trophy along with #RohitSharma𓃵 ✌️#INDvAUS #INDvAUS2023 https://t.co/Hxpz2c1AXb

(भारत में उस्मान ख्वाजा का पहला शतक, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की शानदार पारी)

Well played Usman Khawaja 👏 https://t.co/3BTqGL1TMO
Usman Khawaja since his comeback in Tests :Runs : 1532Batting average : 70100's : 650's : 7Astounding indeed ! https://t.co/dCdpC8SH5W
One just can't hate Usman Khawaja

(कोई भी उस्मान ख्वाजा से नफरत नहीं कर सकता)

Usman Khawaja playing so well 104*(251). #INDvAUS
This is brilliant from #UsmanKhawaja 👏🏻. Will be applauded from all around the world and he deserves every bit of it. #BGT2023 #INDvAUS #Ahmedabad @Uz_Khawaja https://t.co/ouigPt2Jot

(उस्मान ख्वाजा का यह शानदार प्रदर्शन है। दुनिया भर से सराहना की जाएगी और वह इसके हर पल के हकदार हैं।)

Usman khawaj absolute World class 💥🔥💯👏One man show from Australia in this series #UsmanKhawaja #INDvAUS https://t.co/IMjpxSKHPr
very well played, usman khawaja 👏 Incredible hundred 💯 against india in india @Uz_Khawaja #INDvAUS https://t.co/JPOgvmLdf3

(बहुत अच्छा खेले, उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ भारत में अविश्वसनीय शतक)

Usman Khawaja has been a real thorn in the flesh for Indian bowlers on this tour.. Excellent century on good pitch for the batters... # Ind vs Aus..
Australia in control after Khawaja's masterclass.🙌#INDvAUS #UsmanKhawaja #BGT2023 #TeamIndia https://t.co/BSraya3riX

(उस्मान ख्वाजा की मास्टरक्लास के बाद ऑस्ट्रेलिया नियंत्रण में है)

@photomithra A fine unbeaten ton by Usman Khawaja. Played the waiting game, handled the spinners with ease.

(उस्मान ख्वाजा ने नाबाद शतक जड़ा। वेटिंग गेम खेला, स्पिनरों को आसानी से संभाला।)

Usman Khawaja you are champ.Well played @Uz_Khawaja 🙌

(उस्मान ख्वाजा आप चैम्प हो)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment