सेंचुरियन में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय पारी 67.4 ओवर में 245 के स्कोर पर समाप्त हुई। पहले दिन के दूसरे सत्र में जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने से स्कोर 121/6 हो गया था लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने शार्दुल ठाकुर (24) के साथ मिलकर स्कोर को 190 के पार पहुँचाया। इसके बाद दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (5) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े और आखिरी में बेहतरीन छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक बनाया।
केएल राहुल ने आउट होने से पहले 137 गेंदों में का सामना किया और 101 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के भी लगाए। राहुल की पारी से फैंस भी काफी खुश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर बेहतरीन पारी को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दी, जो हम आपके लिए लेकर आये हैं।
ट्विटर पर केएल राहुल के शतक को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(केएल राहुल द्वारा शतक....!!! एक पारी जिसे इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा - दक्षिण अफ्रीका में एक शतक जब टीम दबाव में थी। यह केएल 2.0 है)
(केएल राहुल द्वारा मैच बचाने वाला शतक)
(कल जब केएल राहुल बल्लेबाजी करने आये। मैंने अपने सहयोगी से कहा कि केएल शतक बनाएगा। मैं अभी एक्स स्क्रॉल कर रहा हूं और यह तस्वीर देखी। हम दोनों आश्चर्यचकित हैं। इस तरह टर्फ पर शतक बनाना दोहरे शतक के बराबर है।)
(भारत के 5 विकेट पर 107 रन, बड़ी मुश्किल में, टेस्ट टीम में वापसी, कीपिंग की भूमिका निभाते हुए उन्होंने निचले क्रम और टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक बनाया - दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय द्वारा सबसे यादगार पारियों में से एक।)
(लंबे समय तक याद रहने वाली पारी, क्लास राहुल। सेना की दबाव की स्थिति में शानदार शतक)
(मैंने पिछले कुछ वर्षों में सेना देशों में हमारे बल्लेबाजों की कई विश्व स्तरीय पारियां देखी हैं, लेकिन राहुल की यह पारी उस सूची में सबसे ऊपर हो सकती है।)
(यह पारी बाकियों से बहुत अलग है...शानदार पारी जो प्रतिकूल परिस्थितियों में बाकियों से बेहतर है...)