IPL 2024 : "दुनिया का सबसे सनकी बल्लेबाज"- हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Neeraj
क्लासेन ने अपनी 63 रनों की पारी में आठ छक्के ठोके
क्लासेन ने अपनी 63 रनों की पारी में आठ छक्के ठोके

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर एन्ड कंपनी ने मैच की आखिरी गेंदबाज पर 4 रनों से करीबी जीत हासिल की।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने आंद्रे रसेल की 25 गेंदों में 64* रनों की आतिशी पारी की मदद से 7 विकेट खोकर 208 रन बनाये थे। जवाबी पारी में हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने केकेआर के गेंदबाजों को जमकर धोया। क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें आठ छक्के शामिल रहे। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई। पूरे ओवर खेलने के बाद हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना पाई और मैच हार गई। क्लासेन ने अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया और उनकी पारी की ट्विटर पर जमकर सराहना भी हुई।

हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(एसआरएच भले ही मैच हार गई हो लेकिन हेनरिक क्लासेन की तारीफ होनी चाहिए। ये इंसान किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को मज़ाक बना सकता है। इस समय दुनिया का सबसे सनकी बल्लेबाज।)

(एसआरएच मैच हार गई लेकिन इस खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।)

(क्लासेन की सराहना के लिए ट्वीट, उन्होंने लगभग असंभव को संभव स्थिति में बदल दिया।)

(केकेआर ने जीता मैच, क्लासेन ने दिल जीता।)

(मुझे खुशी है कि क्लासेन की वजह से हम जीत के बहुत करीब आ पाए। आपने हमारा दिल जीत लिया। अच्छा है कि एसआरएच में सुधार हो रहा है।)

(हेनरिक क्लासेन आपने हमारा दिल जीत लिया।)

(क्लासेन ने जहां आईपीएल 2023 छोड़ा था, वहीं शुरू किया।)

(रसेल और क्लासेन का क्या प्रदर्शन।)

(आज जैसी रेंज हिटिंग कभी नहीं देखी। क्लासेन यहां पर शासन करने के लिए हैं हर विपक्ष को अलर्ट।)

(बहुत अच्छा खेला। वास्तव में क्लासेन पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने खेल को बदल दिया और इसे रोमांचक बना दिया लेकिन थोड़ा सा चूक गए। उम्मीद है कि अगली बार वह इसे पूरा करेंगे।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now