केन विलियमसन के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की भरमार

New Zealand v Australia - ICC Men
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021

क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती है। न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से आगामी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से अब वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे।

केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा लेकिन इसी चक्कर में वो बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया। इसके बाद उन्हें दो लोगों के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं इसके बाद वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए।

विलियमसन ने ऑकलैंड में जब स्कैन कराया तो उनकी चोट गहरी निकली और उन्हें सर्जरी कराना होगा। इसी वजह से उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। वहीं ये खबर आने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

केन विलियमसन की इंजरी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केन विलियमसन इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
केन विलियमसन इस साल वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे और ये ना केवल न्यूजीलैंड टीम बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा नुकसान है।
इस बार केन विलियमसन और बाबर आजम वर्ल्ड कप में एकसाथ नहीं देखने को मिलेंगे। मुझे इस पर रोना आ रहा है।
केन विलियमसन के लिए बुरा लग रहा है। कुछ रन बचाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया लेकिन उस कोशिश में अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ये न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। अच्छा होता अगर वो भारत में न्यूजीलैंड टीम को लीड करते।
केन विलियमसन सर मैं यही दुआ करुंगा कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वर्ल्ड कप में खेलें।
सुबह मैं एक बहुत बुरी खबर के साथ उठा। केन विलियमसन वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे।
न्यूजीलैंड टीम को लेकर बुरी खबर आ रही है। केन विलियमसन वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे और ये विश्व कप के लिए बड़ा नुकसान है।

Quick Links