केन विलियमसन के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की भरमार

New Zealand v Australia - ICC Men
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021

क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती है। न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से आगामी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से अब वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे।

केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा लेकिन इसी चक्कर में वो बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया। इसके बाद उन्हें दो लोगों के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं इसके बाद वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए।

विलियमसन ने ऑकलैंड में जब स्कैन कराया तो उनकी चोट गहरी निकली और उन्हें सर्जरी कराना होगा। इसी वजह से उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। वहीं ये खबर आने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

केन विलियमसन की इंजरी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केन विलियमसन इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Kane Williamson likely to miss world cup 2023 due to injury https://t.co/uU10Jfwr0l
केन विलियमसन इस साल वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे और ये ना केवल न्यूजीलैंड टीम बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा नुकसान है।
Kane Williamson likely to miss 50 over world cup this year.Such a big loss to NZ and world cricket without a super star. https://t.co/5MBJcTJQfx
इस बार केन विलियमसन और बाबर आजम वर्ल्ड कप में एकसाथ नहीं देखने को मिलेंगे। मुझे इस पर रोना आ रहा है।
No Kane Williamson and Babar Azam in ODI WC YEAR I'm just crying life is so unfair sometimes 😭😭😭 https://t.co/1MwtwMQxex
केन विलियमसन के लिए बुरा लग रहा है। कुछ रन बचाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया लेकिन उस कोशिश में अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ये न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। अच्छा होता अगर वो भारत में न्यूजीलैंड टीम को लीड करते।
Feel for Kane Williamson.Gave his everything to save a few runs, but that effort ruled him out of the World Cup. He was POTS in the previous WC, a big blow to New Zealand. It would've been nice to see him lead NZ in India for the WC. https://t.co/8Sly0PQZPY
केन विलियमसन सर मैं यही दुआ करुंगा कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वर्ल्ड कप में खेलें।
Kane Williamson sir get well soon i will pray this and may want to see u play in world cup #KaneWilliamson @BLACKCAPS https://t.co/7dKtIn4Ij5
सुबह मैं एक बहुत बुरी खबर के साथ उठा। केन विलियमसन वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे।
Woke up to the worst news, Kane Williamson is set to miss this year's ODI World Cup.😞#KaneWilliamson | #GujaratTitans | #TATAIPL2023
न्यूजीलैंड टीम को लेकर बुरी खबर आ रही है। केन विलियमसन वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे और ये विश्व कप के लिए बड़ा नुकसान है।
Such a devastating news coming from @BLACKCAPS about their captain superstar Kane Williamson who is likely going to miss CWCBig big loss for world cup Get well soon 😊
Feel for Kane Williamson.Gave his everything to save a few runs, but that effort ruled him out of the World Cup. He was POTS in the previous WC, a big blow to New Zealand. It would've been nice to see him lead NZ in India for the WC.#KaneWilliamson https://t.co/rLHtFfoU1y
Kane Williamson ruled out of the 2023 CWC due to knee injury sustained in the first #IPL2023 matchWas this secretly India's plan? 🤣🤣Just kidding...it just won't be fun to watch a World Cup without Kane https://t.co/ccrzCq6zwV
From being "Player of the Tournament" in 2019 world cup to Ruling out of 2023 world cup due to injury 💔Feel for Kane Williamson https://t.co/8yaOchDqWt

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment