बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से हर तरह के क्रिकेट से अनिश्चतकाल के लिए ब्रेक लिया है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। स्टोक्स के बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल और वेबसाईट पर जानकारी दी। ईसीबी ने यह भी कहा कि वे स्टोक्स के निर्णय का सम्मान करते हैं और जितना भी समय उन्हें चाहिए, हम देंगे। हम उन्हें इंग्लैंड के लिए वापस खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। बेन स्टोक्स के इस तरह से ब्रेक लेने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(बेन स्टोक्स के लिए यह अच्छा है लेकिन मैं हैरान हूँ कि प्रेस के कुछ लोग उनके बारे में क्या करेंगे)
(बेन स्टोक्स भारतीयों का सामना करने से डरते हैं इसलिए भाग रहे हैं)
(बेंस स्टोक्स के जाने को लेकर एक ही निराशा है कि उन्हें ओवरटन रिप्लेस करेंगे, लुईस ग्रेगरी नहीं)
(बेन स्टोक्स को शुभकामनाएँ, आशा है कि उनके मानसिक स्वास्थ्य का मामला जल्दी ठीक हो जाए)
(जल्दी ठीक होना चैम्प, इंग्लैंड आपकी सेवाएं मिस करेगा, मजबूत रहना)
(बेन स्टोक्स की खबर आश्चर्यजनक नहीं है। इंग्लैंड का कार्यक्रम दंड देने वाला है, बर्नआउट एक मुद्दा बना रहेगा। ईसीबी को बोझ को काफी कम करने की जरूरत है, खिलाड़ी इंसान हैं रोबोट नहीं)
(ध्यान रखना बेन स्टोक्स, आपको पूरी तरह से खुश और स्वस्थ देखना चाहता हूँ)