हाल ही में बीसीसीआई की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की और दिनेश कार्तिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उनके ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दी है।दिनेश कार्तिक ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण साल 2004 में किया। उनका क्रिकेट करियर बड़ा उतार चढ़ाव वाला रहा। वह टीम में निरंतर खेलने में असफल रहे हैं। पिछले वर्ष श्रीलंका में खेली गई निदहास ट्रॉफी में खेली गई पारी ने उन्हें दोबारा से टीम में स्थापित किया था मगर विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ है।दिनेश कार्तिक के नहीं चुने जाने पर क्रिकेट एक्सपर्ट की प्रतिक्रियाएं:( अब जब ऋषभ पंत को टीम में चुन लिया गया है, और यह समय विश्व कप की टीम के लिए आकलन करने का है। मुझे आश्चर्य है कि उन्हें किसका स्थान मिलेगा। जाधव का? या फिर रायडू का? उसके बावजूद, मुझे उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक पर यह अंतिम निर्णय नहीं है ,क्योंकि उनके नाम पर जरूर विचार किया जायेगा।)Now that Rishabh Pant has been picked, and needs game time to be assessed for a World Cup spot, I wonder whose place he will get. Jadhav? Or Rayudu? Irrespective of that, I hope this is not a final decision on Dinesh Karthik because that will be very hard on him— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 15, 2019( विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक और रविन्द्र जडेजा के लिए दरवाजे बंद? पंत का में टीम में चुना जाना अपेक्षित था। सबसे बड़ा फायदा विजय शंकर को मिला हैं। )Doors shut on @DineshKarthik and @imjadeja for the World Cup? Pant’s retention was expected. Biggest gainer has been Vijay Shankar. #IndiaCricketSelection— Cricketwallah (@cricketwallah) February 15, 2019(हम विश्व कप से पहले पंत को पर्याप्त मौके देना चाहते हैं "- एमएसके प्रसाद )"We want to give enough chances to Pant before the World Cup" - MSK Prasad #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/o13jma3yuE— BCCI (@BCCI) February 15, 2019कार्तिक को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर प्रशंसक नाराज दिखे हैं। देखिये फैन्स की प्रतिक्रियाएं( समझ में नहीं आता कि दिनेश कार्तिक को क्यों नही चुना गया। वह टीम में इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। दिनेश कार्तिक होना वाकई मुश्किल है। शायद, वे उन्हें विश्व कप के लिए शामिल करेंगे और उनके नाम पर विचार करेंगे। )Don't understand why Dinesh Karthik was dropped. He was in a form like no others in team, still dropped. It's really hard to be Dinesh Karthik. Perhaps, they would realise and consider him for world cup. Let's hope it.— Manoj Gannerla (@Manoj_Gannerla) February 15, 2019(पिछले कुछ वर्षों में, कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिले जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, करुण नायर और अब दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी पर्याप्त अवसर नहीं मिले हैं।)In last couple of years, certain players getting more opportunities to play for India despite inconsistencies and lots of players like Shreyas Iyer, Karun Nair and now Dinesh Karthik treated unfairly and not getting enough chances. #sportstakofficial #cricbuzzlive #AakashVani— Pankajsinha2706 (@Pankajsinha2701) February 15, 2019(अगर दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना जाता है, तो मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह पहले ही वर्ल्ड कप के लिए चुने जा चुके हैं। कोई अन्य कारण नहीं दिखता। टीम में जगह बनाने की होड़ तो पंत, शंकर और राहुल के बीच है।)If Dinesh Karthik is not picked for Australia series, I think that's because he is already selected for World Cup. See no other reason.The fight is in between Pant, Shankar and Rahul I believe@bhogleharsha @sanjaymanjrekar @GautamGambhir @cricketaakash @cricketwallah #AskStar— Why that (@HeeZG0ne) February 15, 2019(मुझे दिनेश कार्तिक के लिए दुख है। वह अभी भारत के सबसे अच्छे फिनिशर हैं।)Feeling sad for #DineshKarthik ........ He is the best finisher of India right now.— pradeep Choudhary (@impradeep55) February 15, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।