इंदौर टेस्ट (IND vs AUS) का दूसरा दिन काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और टीम दो दिन के खेल के बाद मैच जीतने की स्थिति में पहुँच गई है। इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan lyon) को जाता है, जिन्होंने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर भारतीय पारी को सिर्फ 163 के स्कोर पर समेट दिया। मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली और मिचेल स्टार्क ने श्रेयस अय्यर का विकेट निकला, अन्य सभी बल्लेबाजों को नाथन लायन ने अपने जाल में फंसाया। लायन ने दूसरे सेशन में पहले भारतीय ओपनर्स को चलता किया और फिर बारी-बारी अन्य बल्लेबाजों को आउट करते रहे। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए।
भारत के खिलाफ नाथन लायन की सफलता को देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद गई, जिन्होंने हर बार उनके खिलाफ आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें सफल नहीं होने दिया। पंत एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे, इसी वजह से वह इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
आइये डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(जल्दी ठीक हो जाओ ऋषभ भाई मजाक नहीं चल रहा अब)
(भारतीय खिलाड़ियों को नाथन लायन को अपना विकेट देते देखने के बाद ऋषभ पंत)
(ऋषभ पंत का बहुत बड़ा फैन नहीं हूँ लेकिन इस मैच में उनकी कमी खली।)
(ऋषभ पंत भारत के खिलाफ नाथन लायन को 8 विकेट लेते हुए देखते हुए)
(ऋषभ पंत जानने के बाद कि टकला नाथन लायन ने भारत के खिलाफ 8 विकेट लिए)
(भारतीय टीम निश्चित रूप से ऋषभ पंत की सेवाओं को मिस कर रही है)
(मैं तुम्हें मिस करता हूँ ऋषभ पंत)
(केवल ऋषभ पंत इन टकले स्पिनरों को संभाल सकते हैं)
(टेस्ट मैचों में बुमराह की कमी किसी को नहीं खली लेकिन जनता को ऋषभ की बहुत कमी खलती है, यह दिखाता है कि पंत हमारे लिए टेस्ट में अहम हैं।)