IND vs AUS : नाथन लायन की घातक गेंदबाजी के बाद फैंस को आई ऋषभ पंत की याद, ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं 

ऋषभ पंत का नाथन लायन के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है
ऋषभ पंत का नाथन लायन के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है

इंदौर टेस्ट (IND vs AUS) का दूसरा दिन काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और टीम दो दिन के खेल के बाद मैच जीतने की स्थिति में पहुँच गई है। इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan lyon) को जाता है, जिन्होंने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर भारतीय पारी को सिर्फ 163 के स्कोर पर समेट दिया। मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली और मिचेल स्टार्क ने श्रेयस अय्यर का विकेट निकला, अन्य सभी बल्लेबाजों को नाथन लायन ने अपने जाल में फंसाया। लायन ने दूसरे सेशन में पहले भारतीय ओपनर्स को चलता किया और फिर बारी-बारी अन्य बल्लेबाजों को आउट करते रहे। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए।

भारत के खिलाफ नाथन लायन की सफलता को देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद गई, जिन्होंने हर बार उनके खिलाफ आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें सफल नहीं होने दिया। पंत एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे, इसी वजह से वह इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।

आइये डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Jaldi theek ho jao rishabh bhai majak nhi chal rha abb...🥲#INDvsAUSTest #RishabhPant #ViratKohli𓃵 #shreyasiyer #RohitSharma #pujara https://t.co/TUkrocEhW5

(जल्दी ठीक हो जाओ ऋषभ भाई मजाक नहीं चल रहा अब)

@sanalovecsk #RishabhPant God of test cricket🏏
Rishabh Pant after seeing Indian players giving their wicket to Nathon Lyon #INDvsAUS #BGT2023 https://t.co/s236sJMBzl

(भारतीय खिलाड़ियों को नाथन लायन को अपना विकेट देते देखने के बाद ऋषभ पंत)

Not a huge Rishabh Pant fan but missed him in this match.

(ऋषभ पंत का बहुत बड़ा फैन नहीं हूँ लेकिन इस मैच में उनकी कमी खली।)

Rishabh Pant watching Nathan Lyon take 8 wickets against India https://t.co/I6OuVdMDAg

(ऋषभ पंत भारत के खिलाफ नाथन लायन को 8 विकेट लेते हुए देखते हुए)

#INDvsAUSTestRishabh Pant After Knowing That Takla Nathan Lyon Took 8 Wickets Against India :-#INDvsAUSTest https://t.co/lQr7oS3wdU

(ऋषभ पंत जानने के बाद कि टकला नाथन लायन ने भारत के खिलाफ 8 विकेट लिए)

#INDvsAUSTest Indian team is definitely missing rishabh pant's services.

(भारतीय टीम निश्चित रूप से ऋषभ पंत की सेवाओं को मिस कर रही है)

काश आज तुम होते 😔. Missing you very much champ. Get well soon Rishabh Pant ♥️ https://t.co/hyi3nRR4je
Missing spidermen in BGT #INDvsAUSTest #RishabhPant twitter.com/utsav045/statu…
I miss you Rishabh Pant.

(मैं तुम्हें मिस करता हूँ ऋषभ पंत)

Only Rishabh Pant can handle these bald spinners 🫡 #INDvAUS

(केवल ऋषभ पंत इन टकले स्पिनरों को संभाल सकते हैं)

Nobody missed bumrah in test matches but rishabh is badly missed by public this shows that pant is a imp for us in test #rishabhpant #INDvsAUSTest

(टेस्ट मैचों में बुमराह की कमी किसी को नहीं खली लेकिन जनता को ऋषभ की बहुत कमी खलती है, यह दिखाता है कि पंत हमारे लिए टेस्ट में अहम हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment