ऋषभ पंत की एक और फ्लॉप पारी के बाद ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं, टीम से बाहर करने की हुई मांग 

ऋषभ पंत एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए (Pic -BCCI)
ऋषभ पंत एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए (Pic -BCCI)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला काफी समस्य से खामोश है और यह सिलसिला राजकोट में भी जारी रहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच (IND vs SA) में टीम मुश्किल में थी और पंत के पास एक कप्तानी पारी खेलने का मौका था लेकिन वह एक बार फिर पिछले मैच की तरह ही बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। केशव महाराज की काफी बाहर जा रही गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में गई और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक आसान कैच पकड़ा। इस तरह पंत 23 गेंदों में महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस सीरीज में अभी तक पंत ने महज 57 रन बनाये हैं और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठा रहे हैं। कई दिग्गजों ने यह भी कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर यह बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग XI में जगह पाने का हकदार नहीं है। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर भी आईं। पंत के लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस काफी गुस्से में नजर आये और अलग-अलग तरह की बातें ट्वीट कर कही।

आइये नजर डालते हैं ऋषभ पंत को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं पर

(ऋषभ पंत पर्याप्त अच्छे नहीं हैं, उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है)

(ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर करो)

(ऋषभ पंत मौजूदा समय में टीम के सबसे बेकार खिलाड़ी हैं)

(भविष्य में ऋषभ पंत के लिए शायद टी20 टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो)

(कल्पना कीजिये अगर संजू सैमसन को ऋषभ पंत जितने मौके मिलते तो वह बेहतर करते)

(दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में पंत के पहले खेलना चाहिए और टीम ब्लू उनके स्थान पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज/गेंदबाज खिला सकती है)

Quick Links