वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड रन चेस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब, फैंस हुए हैरान 

South Africa v West Indies - 1st T20 International
South Africa v West Indies - 1st T20 International

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। यह मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा और फैंस को जमकर चौके और छक्के देखने को मिले। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118, काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद रन बनाये। कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 258/5 का स्कोर बनाया। इस तरह वेस्टइंडीज ने टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। जवाबी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त अंदाज में शतक जड़ा। रीजा हेंड्रिक्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने सात गेंद शेष रहते 259/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जबरदस्त मुकाबले का रोमांच ट्विटर में भी देखने को मिला और कुछ जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

South Africa team is always full of surprises never know when they perform & when they get choked, today was absolute carnage done by them. What a match !#SAvsWI https://t.co/5fWEdLBHGN

(दक्षिण अफ्रीका की टीम हमेशा हैरान करने वाली चीजों से भरी रहती है, कभी नहीं पता कि वे कब अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कब चोक करते हैं)

Dhuk hota h jb aapki team 260 ka score 50over m chase nhi kr paati Aur ya South Africa ne 19over m hi chase krliya 🤧🥲#SAvsWI #Cricket #trending #twitter
What a game of T20 craziness this was……258 runs chased in a T20 game…..102 runs scored in the Power Play by the proteas…🤭#SAvsWI #CricketTwitter https://t.co/wpezGameOO
258 made and chased , once this score was considered as a good total in a 50 over match and today its not good enough for T20 too #SAvsWI #CricketTwitter

(258 रन बनाए गए और चेस किये गए, एक बार इस स्कोर को 50 ओवर के मैच में अच्छा स्कोर माना जाता था और आज यह टी20 के लिए भी पर्याप्त नहीं है।)

South Africa has created a new history today! No team had ever chased 258 before, but today the South African team has achieved this feat. Congratulations @ProteasMenCSA #SAvsWI

(दक्षिण अफ्रीका ने आज एक नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले किसी भी टीम ने 258 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है।)

South Africa, what was that? #SAvsWI

(दक्षिण अफ्रीका, वह क्या था?)

Bhai koi south africa ko yaad dilao ki 20over ka match tha 50 over ka nhi Ya india se 50over m 260 chase nhi hua tha 🥲#SAvsWI #Cricket
Incredible RUN CHASE from South Africa#SAvsWI #WIvsSA #WIvSA https://t.co/8GQ5bdIJQT

(दक्षिण अफ्रीका द्वारा अविश्वसनीय रन चेस)

South Africa chase 259 in T20i insane#savswi
Dhagga Khol dia Markram and company ne.#SAvsWI #cricketTwitter
First Victory for Aiden Markram as the permanent T20 skipper of Proteas. And What a match it was..@AidzMarkram @ProteasMenCSA #AidenMarkram #SAvWI #SAvsWI

(दक्षिण अफ्रीका के स्थायी टी20 कप्तान के रूप में एडेन मार्कराम की पहली जीत। और यह क्या मैच था..)

WTF!!! SOUTH AFRICA CHASED 258 RUNS IN 19 OVERS!!! QUINTON HIT A CENTURY IN 44 BALLS!!!#SAvsWI twitter.com/cvrane/status/… https://t.co/MbCnmvy1xB

(दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 258 रन का लक्ष्य हासिल किया!!! क्विंटन ने 44 गेंदों में शतक लगाया!!!)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment