ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने सिडनी टेस्ट के अंतिम सेशन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को स्लेज किया था। पेन ने अश्विन को कहा कि मैं तुम्हे गाबा टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूँ। इसके बाद अश्विन ने कहा कि मैं तुम्हे इंडिया में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूँ और वह सीरीज तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी। पेन ने फिर से कहा कि कम से कम मुझे अपनी टीम के खिलाड़ी तो पसंद करते हैं। इस बातचीत का वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद भारतीय फैन्स ने ट्विटर पर टिम पेन को आड़े हाथों ने लेते हुए काफी ट्रोल किया और टिम पेन लम्बे समय तक ट्विटर ट्रेंड में बने रहे। आपको भी भारतीय फैन्स की प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराते हैं।
Published 11 Jan 2021, 22:00 IST