"क्रिकेट को दूसरा विराट कोहली नहीं मिलेगा" - भारतीय बल्लेबाज के 46वें शतक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

विराट कोहली ने अपने करियर की एक और बेहतरीन पारी खेली
विराट कोहली ने अपने करियर की एक और बेहतरीन पारी खेली

भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ओपनिंग बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत को भुनाने का काम विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया और अपने करियर की एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक जड़ा। विराट ने 110 गेंदों का सामना किया और नाबाद 166 रन बनाये। उनकी पारी में 13 चौके और आठ छक्के शामिल रहे। शतक जड़ने के बाद कोहली ने तेजी से रन बटोरे और भारत को 50 ओवर में 390/5 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट के अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया।

विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए फैंस का दिल जीता और उनकी तारीफ में ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर विराट कोहली को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर

Cricket will never get another Virat Kohli https://t.co/7DUBgDSu0d

(क्रिकेट को दूसरा विराट कोहली नहीं मिलेगा)

Virat Kohli King for a reason 👑😍#ViratKohli𓃵 #INDvSL https://t.co/I1f4IzC1iD

(विराट कोहली एक कारण से किंग हैं)

कोहली ‘विराट’ थे और ‘विराट’ रहेंगे•••••❤️❤️❤️#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #Cricket
king kohli is back in his kingdom 💯🔥🥰😎 Love you king @imVkohli 🔥😎❤️#ViratKohli𓃵 #virat https://t.co/mmGhutoEan

(किंग कोहली अपने किंगडम में वापस आ गए हैं)

मान लेना चाहिए अतुलनीय डॉन के बाद विराट ही निर्विवाद रूप से क्रिकेट हिस्ट्री का विराटतम बल्लेबाज है!❤️❤️❤️#INDvSL #ViratKohli𓃵@imVkohli https://t.co/PiOBVoWzVs

(महानतम वापसी)

Captain Rohit Sharma loving the Virat Kohli show. https://t.co/KXoLKUjH5w

(कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली का शो पसंद आ रहा है)

(विराट कोहली की क्या पारी है)

(डेविल वापस आ गया है)

There is only one king and the name is Virat Kohli what an inning vintage Virat Kohli is back 😍😍🔥🔥 @imVkohli #vintage #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #KingKohli https://t.co/9jvyhozNTI

(केवल एक ही किंग हैं और नाम विराट कोहली है)

Virat Kohli, thanks for making 100s boring again.

(विराट कोहली शतकों को दोबारा बोरिंग बनाने के लिए धन्यवाद)

Another Day Another Record For King Kohli 👑♥️Man On Mission 🔥Goat King Kohli 🐐♥️Love You ❤️💕#ViratKohli𓃵 #viratkholi #virat #virat #INDvSL #SLvIND https://t.co/cADn1D7z9g
The king has started roaring again 🦁#ViratKohli𓃵 #INDvSL

(किंग ने दोबारा से दहाड़ना शुरू कर दिया है)

Kohli bhai jaldi se 14k runs complete krke Sanga k upar chale jao ab😍😍#ViratKohli𓃵

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
2 comments