हैरी ब्रूक ने जड़ा IPL 2023 का पहला शतक, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की भरमार

हैरी ब्रूक ने एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली
हैरी ब्रूक ने एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली

IPL 2023 में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का बल्ला अभी तक खामोश था और उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी। इस युवा बल्लेबाज ने ऐसा जवाब दिया है कि अब सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ओपन करते हुए, नाबाद शतक जड़ा, जो इस सीजन का किसी भी बल्लेबाज द्वारा पहला शतक भी है। उनकी और अन्य बल्लेबाजों की पारियों की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 228/4 का स्कोर बनाया और सीजन के सबसे बड़े टोटल की उपलब्धि अपने नाम की।

हैरी ब्रूक ने अपनी पारी की काफी तेज शुरुआत की थी लेकिन स्पिनर्स के सामने वह बड़े शॉट नहीं खेल पाए। उन्होंने अपना विकेट भी नहीं गंवाया। एक बार जब स्पिन गेंदबाज आक्रमण से हटे तो उन्होंने दोबारा तेजी से रन बटोरे और 55 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया। वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी पारी में 12 चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। ब्रूक की जबरदस्त शतकीय पारी से फैंस काफी खुश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर हैरी ब्रूक के शतक को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

SRH fans to Harry Brook Right now. #KKRvsSRH https://t.co/xBbpddzsSH

(SRH के फैंस अभी हैरी ब्रूक को।)

Harry Brook be like: Flower smjhe kya, Fire hai mai. Jhukega nahi sala!!!! #KKRvSRH
@kohlifangirl178 Harry brook The best player in the world at the moment across format, he belongs to the league of ABD!🙌 https://t.co/xdSV8HkftX

(हैरी ब्रुक प्रारूप में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, वह एबीडी की लीग से संबंधित हैं!)

Welcome to the IPL party Yorkshire's own Harry Brook, brilliant maiden century @SunRisers #IPL2023 https://t.co/wBqjxBKkIv
Kavya Maran and Harry Brook in the dressing room after today's match 🤌#KKRvsSRH https://t.co/cBiB78fMrC

(आज के मैच के बाद काव्य मारन और हैरी ब्रूक ड्रेसिंग रूम में)

Harry brook proved his worth .#IPL2023 #KKRvSRH

(हैरी ब्रूक ने अपनी कीमत साबित कर दी)

Hundred for Harry Brook. What a knock, What a player, he has arrived in IPL, 100* from 55 balls after 3 consecutive failures in this season. He is the future of World Cricket. #IPL2023 #SRH #KKRvSRH #century @IPL https://t.co/WuvGs3UIUU
Didi aj kya hogya 😂😂😂😂😂😂😂? 🕯, Harry Brook ne mara 😂😂😂😂😂😂😂 ? twitter.com/kritiitweets/s… https://t.co/4d9wzwpPbn
@visheshtaaa_j15 harry brook maiden IPL century at the EDEN gardens historic .. he has finally arrived

(हैरी ब्रूक ने ईडन गार्डन्स में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। वह आखिरकार आ गए हैं)

Fabulous knock form Harry Brook#KKRvsSRH https://t.co/SGxSFAb5Ct
Harry Brook has arrived in IPL!!

(हैरी ब्रूक आईपीएल में आ चुके हैं)

@RVCJ_FB #SRH Fans to those who say Harry Brook is not for IPL.#KKRvsSRH #KKRvSRH #IPL2023 https://t.co/CVhpNe0QeB

(एसआरएच फैंस उन लोगों से जो कहते हैं कि हैरी ब्रूक आईपीएल के लिए नहीं हैं।)

A masterclass knock from Harry Brook. #KKRvsSRH #HarryBrook https://t.co/kGCsBuSvAj

(हैरी ब्रूक से एक मास्टरक्लास नॉक)

Harry brook yuh beauty😍 https://t.co/BZ9PqXy13T
The first century of IPL 2023!Take a bow, Harry Brook!🧡#KKRvSRH #IPL2023 https://t.co/BZ27nlpZhl

(IPL 2023 का पहला शतक)

Harry Brook was the first expansive player in the IPL auction and now he is the first player to hit the first century of the season in #IPL2023. Kudos🤗🤗#IPLonJioCinema #IPL2023#KKRvSRH https://t.co/y9eQ9iFRj2

(हैरी ब्रुक आईपीएल नीलामी में पहले महंगे खिलाड़ी थे और अब वह आईपीएल 2023 में सीजन का पहला शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।)

Hundred for Harry Brook. What a knock, What a player, he has arrived in IPL, 100* from 55 balls after 3 consecutive failures in this season. He is the future of World Cricket.#IPL2023 #HarryBrook

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment