आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 विकेट से हराया। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और चेन्नई ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर मे हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पावरप्ले के अंदर ही उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोइन अली के विकेट लेकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा ने बैंगलोर के ऊपर शिकंजा कस के रखा। चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत की भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं इस सीजन के पहले मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:Prediction gone wrong dis time but I still hav hopes on @rcb goin forward in d tournament. At least my X factors from Rcb were playing in d 11 which I predicted 😉 It’s a long tournament nd I’m sure they r gonna bounce back 👍— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) March 23, 2019(मैच के लिए लगाया गया अनुमान पूरी तरह से गलत रहा, लेकिन मुझे अभी भी बैंगलोर से काफी उम्मीद है। कम से कम बैंगलोर की टीम मेरे एक्स फैक्टर खेल रहे थे। निश्चित ही वो टूर्नामेंट में वापसी जरूर करेंगे)Bowler friendly pitches are nice....but it’s a little too lopsided in spinners’ favour. And #RCB have only two spinning options. #CSKvRCB #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 23, 2019(गेंदबाजों के लिए विकेट बनाना अच्छी चीज है, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही स्पिनर्स के पक्ष में हैं और बैंगलोर के पास स्पिन के दो ही विकल्प हैं। Couple of months ago I wouldn't have dreamt of this @harbhajan_singhyou are an absolute legend my friend #CSKvRCB— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) March 23, 2019(दो महीने पहले तक मैंने सोचा नहीं था कि हरभजन सिंह ऐसी गेंदबाजी करेंगे। आप सही में एक लैजेंड हैं)Most single figure scores in an inngs in IPL (for all teams):11 RCB v KKR, Kolkata, 201710 RCB v KKR, Bengaluru, 200810 RCB v RPS, Pune, 201710 RCB v CSK, Chennai, 2019 *#CSKvRCB— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 23, 2019If Muralitharan was still playing for CSK - the ball on this pitch would have turned all the way to Bangalore.#CSKvRCB— Sorabh Pant (@hankypanty) March 23, 2019(मुरलीधरन इस विकेट पर खेल रहे होते, तो गेंद स्पिन होकर बैंगलोर जा सकती थी)RCB now has the dubious distinction of being the only side to register two totals under 100 in the opening game of any #IPL edition.- 82 at Bangalore vs KKR 18 Apr 2008 (batting 2nd)- 70 at Chennai vs CSK 23 Mar 2019 (batting 1st).— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 23, 2019(आरसीबी की टीम आईपीएल के ओपनिंग मैच में 100 से कम के स्कोर दो बार आउट होने वाले एकलौती टीम है।)5000 runs for @ImRaina. He has been an #IPL legend.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 23, 2019(सुरेश रैना ने 5000 रन पूरे किए, वो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हैं)Virat. Moeen. De Villiers. This is Sensational @harbhajan_singh !!! #CSKvsRCB— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 23, 2019(विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोइन अली के विकेट। हरभजन सिंह ने बेहतरीन काम किया)Not great pitch for batting, low scoring match, but it’s held interest must say. Why should batsmen always have the advantage? If RCB had, say, 30 runs more to defend with another spinner in the attack...— Cricketwallah (@cricketwallah) March 23, 2019(यह विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी शानदार नहीं थी, लेकिन लो स्कोरिंग मुकाबले में इंटरस्ट बना रहा। हमेशा बल्लेबाजों को ही फायदा क्यों मिले? बैंगलोर ने 30 रन ज्यादा बनाए होते, तो इस विकेट पर डिफेंड कर सकते थे)This collapse will have a such a big positive impact on RCB that they will go on to win their first ipl trophy ever.Mark my words!!— Ganesh Kumar (@ganesh0130) March 23, 2019(इस प्रदर्शन का बैंगलोर के ऊपर सकारात्मक असर पड़ेगा और वो इस साल पहली बार चैंपियन बनेंगे)RCB is not an IPL team, it's a social experiment to check how much depression can a fan bear #rcbvscsk #RCB #CSKvRCB #CSKTheKingOfIPL— Chowkidar Vaibhav Prabhu 🇮🇳 (@NaRu89899487) March 23, 2019(आरसीबी एक आईपीएल टीम नहीं है, बल्कि सोशल एक्सपेरीमेंट है जिससे फैंस के ड्रिप्रेशन को चेक किया जा पाए)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।