आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Enter caption

आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 विकेट से हराया। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और चेन्नई ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर मे हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पावरप्ले के अंदर ही उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोइन अली के विकेट लेकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा ने बैंगलोर के ऊपर शिकंजा कस के रखा।

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत की भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं इस सीजन के पहले मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(मैच के लिए लगाया गया अनुमान पूरी तरह से गलत रहा, लेकिन मुझे अभी भी बैंगलोर से काफी उम्मीद है। कम से कम बैंगलोर की टीम मेरे एक्स फैक्टर खेल रहे थे। निश्चित ही वो टूर्नामेंट में वापसी जरूर करेंगे)

(गेंदबाजों के लिए विकेट बनाना अच्छी चीज है, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही स्पिनर्स के पक्ष में हैं और बैंगलोर के पास स्पिन के दो ही विकल्प हैं।

(दो महीने पहले तक मैंने सोचा नहीं था कि हरभजन सिंह ऐसी गेंदबाजी करेंगे। आप सही में एक लैजेंड हैं)

(मुरलीधरन इस विकेट पर खेल रहे होते, तो गेंद स्पिन होकर बैंगलोर जा सकती थी)

(आरसीबी की टीम आईपीएल के ओपनिंग मैच में 100 से कम के स्कोर दो बार आउट होने वाले एकलौती टीम है।)

(सुरेश रैना ने 5000 रन पूरे किए, वो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हैं)

(विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोइन अली के विकेट। हरभजन सिंह ने बेहतरीन काम किया)

(यह विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी शानदार नहीं थी, लेकिन लो स्कोरिंग मुकाबले में इंटरस्ट बना रहा। हमेशा बल्लेबाजों को ही फायदा क्यों मिले? बैंगलोर ने 30 रन ज्यादा बनाए होते, तो इस विकेट पर डिफेंड कर सकते थे)

(इस प्रदर्शन का बैंगलोर के ऊपर सकारात्मक असर पड़ेगा और वो इस साल पहली बार चैंपियन बनेंगे)

(आरसीबी एक आईपीएल टीम नहीं है, बल्कि सोशल एक्सपेरीमेंट है जिससे फैंस के ड्रिप्रेशन को चेक किया जा पाए)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता