आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले 25 मैचों में शायद ही कोई मुकाबला करीबी रहा और इसी वजह से फैंस को निराशा हो रही थी लेकिन उनका इंतजार खत्म हुआ और टूर्नामेंट में दो लगातार रोमांचक मैच देखने को मिले। बीते शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का करीबी अंत हुआ, वहीं आज धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) को आखिरी गेंद पर 5 रन से हराया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में चार गेंद शेष रहते सभी विकेट खोकर 388 रन बनाये, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 383/9 का ही स्कोर बना पाई।
मैच में सबसे ज्यादा रोमांच आखिरी ओवर में रहा, जिसमें न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर आसानी से 12 रन आ गए थे और लग रहा था कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पांचवीं गेंद पर जेम्स नीशाम (58) रन आउट हो गए और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज की। वहीं, न्यूजीलैंड को निराशा हाथ लगी।
इस रोमांचक मैच को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइये कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं:
(क्या गेम था यह एकदम परफेक्ट वर्ल्ड कप गेम था, उच्च स्कोरिंग फिर भी बहुत करीबी गेम, कल दक्षिण अफ्रीका की जीत और आज का गेम वर्ल्ड कप सही समय पर चरम पर है।)
(आज क्या गेम था, अच्छा खेले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ियों में एक)
(2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए वही रन आउट)
(नीशम के लिए बुरा महसूस हो रहा है, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन पहले मैच में अत्यधिक दबाव में क्या पारी थी)
(एक टीम मैच जीतती है, दूसरी हमारा दिल जीतती है। क्रिकेट का क्या शानदार गेम है।)
(ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5 रनों से मैच जीत लिया)
(कप्तान कमिंस का वह छोटा सा कैमियो अंत में अंतर था। शानदार गेम।)
(वर्ल्ड कप सही समय पर चरम पर है। किसने कहा ODI खत्म हो रहा है? पिछले दो मैच यह बताने के लिए काफी हैं कि वनडे क्रिकेट काफी हद तक जीवित है।)