"सिस्टम के नीचे नहीं आने का" - बाबर आज़म को फिर से पाकिस्तान का कप्तान बनाये जाने को लेकर प्रतिक्रियाओं की बारिश 

बाबर आज़म को सीमित ओवरों की कप्तानी फिर से सौंप दी गई है
बाबर आज़म को सीमित ओवरों की कप्तानी फिर से सौंप दी गई है

पाकिस्तान क्रिकेट में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से लीडरशिप में बड़ा फेरबदल हुआ था। बाबर आज़म (Babar Azam) ने खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनकी जगह शाहीन अफरीदी को T20I और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया था। हालाँकि, अब पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया और शाहीन को कप्तानी से हटाकर बाबर को फिर से सीमित ओवरों के फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया है, जबकि मसूद टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाना जारी रखेंगे।

बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान को तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से निराशा झेलनी पड़ी थी। वहीं, भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई। इसके बाद, बाबर को कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठ रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद ही इस्तीफ़ा दे दिया था। बाद में, शाहीन अफरीदी को T20I फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया लेकिन न्यूजीलैंड में उन्हें करारी सीरीज हार झेलनी पड़ी, जबकि PSL के हालिया सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। शायद यही वजह है कि पीसीबी ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बाबर को फिर से कप्तान नियुक्त कर दिया है

बाबर आज़म को फिर से कप्तान बनाये जाने पर उनके फैंस में ख़ुशी की लहर है और इस घोषणा के बाद से ट्विटर पर भी काफी सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं, जिनमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

ट्विटर पर बाबर आज़म को फिर से पाकिस्तान का कप्तान बनाये जाने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(सिस्टम के नीचे नहीं आने का सिस्टम को अपने नीचे रखने का)

(मेरे कप्तान बाबर आज़म वापस आ गए हैं।)

(किंग फिर से दहाड़ने के लिए तैयार है)

(इस बार वर्ल्ड कप को उठाना है)

(रोमांचक खबर, बाबर! पाकिस्तान की पुरुष टीम का नेतृत्व करना दूसरों को प्रेरित करने और मैदान पर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व के लिए संतुलित दृष्टिकोण दिखाने का एक शानदार अवसर है। आपकी यात्रा निश्चित रूप से कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए मार्ग को रोशन करेगी। इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएँ!)

(न्यूयॉर्क में टॉस के वक्त फिर मिलेंगे रोहित शर्मा और बाबर आजम।)

(हेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान प्रस्तुत करता हूँ।)

(उन्होंने उनसे केवल 3 महीने में फिर से कप्तान बनने की विनती की। इसे औरा कहा जाता है)

(हम किंग बाबर के एरा में वापस आ गए हैं।)

Quick Links