बांग्लादेश की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

बांग्लादेश ने एक यादगार सीरीज जीत दर्ज की
बांग्लादेश ने एक यादगार सीरीज जीत दर्ज की

इंग्लैंड की टीम सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में काफी खतरनाक मानी जाती है और उन्होंने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों संस्करण भी अपने नाम किये हैं। हालाँकि, इंग्लिश टीम को अपने घर पर मजबूत मानी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (BAN vs ENG) में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज के तीनों ही मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी।

Ad

मीरपुर में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने लिटन दास के 73 और नजमुल होसैन के नाबाद 47 रनों की बदौलत 20 ओवर में 158/2 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे, डेविड मलान और जोस बटलर दोनों ही सेट होकर खेल रहे थे और लग रहा था कि टीम को जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में इंग्लैंड पूरे ओवर खेलकर 142/6 का ही स्कोर बना पाई और एक और हार का सामना किया।

इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को क्लीन स्वीप करना आसान नहीं है और इसी वजह से फैंस बांग्लादेश टीम की ट्विटर पर जमकर सराहना कर रहे हैं। आइये नजर डालते हैं बांग्लादेश की क्लीन स्वीप सीरीज जीत को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर :

Ad

(बांग्लादेश ने बड़ी सीरीज जीती। वर्ल्ड चैंपियन को अपनी घरेलू सरजमीं पर वाइटवॉश किया । ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश टी20 में नया दृष्टिकोण अपना रहा है।)

Ad

(बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया| इंग्लैंड ने 28 रन के अंतराल में 5 विकेट खो दिए)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(इससे पहले कभी भी बांग्लादेश की मैदानी फील्डिंग का इतना असर किसी सीरीज में जीत में नहीं पड़ा था।)

Ad

(इंग्लैंड के पास मलान, जोफ्रा आर्चर, बटलर, सैम करन और मोईन अली थे एक मौजूदा चैंपियन टीम जिसका बांग्लादेश ने वाइटवॉश किया जिसका मतलब है कि घरेलू परिस्थितियों में बांग्लादेश अधिक घातक टीम है। उनके लिए बड़ी उपलब्धि।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications