आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने में समय है लेकिन अब सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार, 22 नवंबर को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर मेंटर वापसी करेंगे और अगले सीजन के लिए हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ काम करेंगे। इससे पहले गंभीर ने पिछले दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर की भूमिका निभाई थी लेकिन अब पूर्व खिलाड़ी ने उनसे अलग होकर केकेआर के साथ करार किया।
गौतम गंभीर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ाव नया नहीं है। वह इस टीम के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में ही टीम ने अपने अब तक के दो टाइटल जीते हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 2011 से लेकर 2017 तक केकेआर फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था। उनकी अगुवाई में कोलकाता की टीम अलग ही नजर आती थी लेकिन उनके जाने के बाद, प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और एक भी बार खिताब नहीं जीती।
ऐसे में केकेआर में गंभीर की वापसी से फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अब एक बार फिर ख़िताब जीतने में कामयाब होगी।
ट्विटर पर गौतम गंभीर के केकेआर का मेंटर बनने पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(केकेआर के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं अब)
(केकेआर के लिए एक और खिताबी जीत आने वाली है)
(आपका फिर से स्वागत है कप्तान)
(गौतम गंभीर की केकेआर में वापसी!!! और यहां केकेआर की सफलता की कहानी का चैप्टर 2 शुरू होता है)
(सुबह की शुरुआत के लिए अच्छा तरीका, धन्यवाद केकेआर)
(गौतम गंभीर और नीतीश राणा एक ही टीम में। ज़रा कल्पना कीजिए कि इस टीम की मैदान के अंदर और बाहर कितनी आक्रामकता होगी।)
(गौतम गंभीर 6 साल बाद केकेआर में लौटे। केकेआर को दो बार गौरव दिलाने वाला कप्तान अब मेंटर बनकर लौटा है)
(रीयूनियन जिसका हम इन्तजार कर रहे हैं। अन्य टीम सुनील नारेन के करियर में एक और अन्य पीक देखने के लिए तैयार नहीं।)