आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) से हो रहा है। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मौजूदा सीजन के शुरू होने से पहले स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स और सिंगर्स ने दर्शकों को एंटरटेन किया।
इसकी शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बेहतरीन डांस परफॉरमेंस से हुई। इस दौरान दर्शकों को खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की एंट्री सबसे ज्यादा पसंद आई। फिर सोनू निगम ने भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गाया। इस दौरान एआर रहमान ने भी बखूबी उनका साथ निभाया।
वहीं, रहमान ने जय हो, ताल से ताल मिला जैसे लोकप्रिय गानों को गाते हुए दर्शक को झूमने पर मजबूर किया। इनके अलावा मोहित चौहान और नीति मोहन ने भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। इस दौरान शानदार लेजर लाइट शो भी देखने को मिला। आईपीएल 2024 की शानदार ओपनिंग सेरेमनी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइये IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:
(पड़ोसियों ये है दुनिया की नंबर 1 लीग और उसकी ओपनिंग सेरेमनी।)
(मां तुझे सलाम गाना गाते हुए एआर रहमान और सोनू निगम।)
(चेपॉक में कितना शानदार उद्धघाटन समारोह। एआर रहमान और सोनू निगम द्वारा शानदार परफॉरमेंस।)
(एआर रहमान क्या महान व्यक्ति हैं। हे भगवान क्या अहसास था। आईपीएल और भी बड़ा होता जा रहा है एआर रहमान ने गाना गाया तो चेन्नई के स्टेडियम में माहौल बेहद रोमांचक था।)
(फैंस झूमने पर मजबूर हो गए जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बीएमसीएम के गाने पर डांस करने लगे।)
(आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में मेगास्टार अक्षय कुमार की शानदार एंट्री।)
(दमदार खिलाड़ी दमदार परफॉरमेंस।)
(ओपनिंग सेरेमनी में मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की परफॉरमेंस।)
(चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में अक्षय कुमार, एआर रहमान, सोनू निगम।)
(आईपीएल 2024 का उद्धघाटन समारोह।)