एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए उपकप्तान चुने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर संशय था। ख़बरें थी कि अगर राहुल फिटनेस टेस्ट में सफल नहीं होंगे तो बीसीसीआई (BCCI) उन्हें टूर्नामेंट खेलने की अनुमति नहीं देंगे। हालाँकि, धाकड़ बल्लेबाज ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल चुकी है। फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद राहुल को जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरे के लिए पहले अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी दी गई थी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तानी करते हुए नजर आये थे।
राहुल को कप्तान बनाये जाने के बाद जिम्बाब्वे सीरीज के लिए धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हालाँकि, फैंस को यह फैसला सही नहीं लग रहा है और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(शिखर धवन वनडे के बेहतर कप्तान हैं, पता नहीं केएल राहुल को कमबैक मैच में कप्तान बनाकर बीसीसीआई जोखिम क्यों ले रहा है)
(केएल राहुल बिलकुल भी कप्तानी मटेरियल नहीं हैं)
(यह एक नियम है यदि आपका स्थायी उप कप्तान खेल रहा है और स्थायी कप्तान नहीं खेल रहा है तो यह स्पष्ट है कि (उपकप्तान) टीम का नेतृत्व करेगा।)
(आपको शिखर धवन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए...शिखर के पास केएल से बड़े रिकॉर्ड हैं, आपको शिखर धवन के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए)
(बीसीसीआई खिलौने की तरह शिखर धवन के साथ खेल रहा है)
(शिखर धवन के साथ पूरी तरह से अनुचित।)
(जब शिखर धवन को पहले स्थान पर कप्तान के रूप में घोषित किया गया था, फिर उन्हें क्लूलेस कप्तान के साथ बदलने की कोई आवश्यकता नहीं थी)