नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घातक गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और तीसरे सेशन में ही ऑलआउट हो गई। पहले सेशन में कोई भी विकेट न लेने वाले जडेजा ने दूसरे सेशन की शुरुआत से ही विकेटों की झड़ी लगा दी और एक के बाद एक चार विकेट निकाले और इसके बाद तीसरे सत्र में पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर पांच विकेट पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 पर सिमट गई।
जडेजा ने सबसे पहले मार्नस लैबुशेन को आउट किया जिन्होंने 49 रन की पारी खेली। इसके बाद, मैट रेनशॉ को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। खतरनाक लग रहे स्टीव स्मिथ को ऑलराउंडर गेंदबाज ने बोल्ड करते हुए पवेलियन लौटाया। इसके बाद अगले दो विकेट टॉड मर्फी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के आये। इस तरह से बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 11वीं बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।
रविंद्र जडेजा पांच महीने से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के साथ दूर रहे लेकिन उनकी वापसी ने फैंस का दिल जीत लिया और ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
(6 महीने बाद भारत के लिए अपने पहले मैच में जडेजा ने पांच विकेट लिए।)
(इससे बेहतर वापसी की उम्मीद जडेजा नहीं कर सकते थे)
(ऑस्ट्रेलियाई टीम जडेजा का क्लोन खोजने की कोशिश कर रही है)
(रविंद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पांच विकेट। क्या खिलाड़ी है! चोट से उबरने के बाद क्रिकेट में इतनी शानदार वापसी।)
(जहाँ मैटर बड़े होते हैं, वहां सर जडेजा खड़े होते हैं)
(रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टेस्ट पारी में गेंदबाजी की है, उसमें वह कभी भी बिना विकेट के नहीं गए हैं)
(आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रविंद्र जडेजा)
(ऑस्ट्रेलियाई अश्विन की तैयारी कर रहे थे लेकिन जडेजा सिलेबस के बाहर से आ गए)