CSK की हार के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

रविंद्र जडेजा अंतिम ओवरों में धीमी बल्लेबाजी करते नजर आये
रविंद्र जडेजा अंतिम ओवरों में धीमी बल्लेबाजी करते नजर आये

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार को खेले गए 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हराते हुए सीजन की चौथी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 88 रनों की नाबाद पारी की मदद से पंजाब ने 187/4 का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स अम्बाती रायडू की 39 गेंदों में 78 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 176/6 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई।

चेन्नई को एक समय जीत के लिए 24 गेंदों में 47 रन की दरकार थी। हालाँकि यहाँ से क्रीज़ पर मौजूद रविंद्र जडेजा बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे थे और रन रेट बढ़ता जा रहा था। जडेजा अंत तक नाबाद रहे और 16 गेंदों में अपनी 25 रन की पारी में महज एक चौका और एक ही छक्का लगा पाए। आखिरी ओवर में उनके एक छक्के को हटा दें तो उनकी पारी काफी धीमी रही। अंतिम ओवर में टीम को 27 रन की जरूरत थी और एमएस धोनी द्वारा पहली गेंद पर छक्का लगाए जाने से उम्मीदें बढ़ी लेकिन उनके आउट होते ही चेन्नई की हार तय हो गई और टीम मैच हार गई। रविंद्र जडेजा की धीमी बल्लेबाजी और चेन्नई की हार को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर

(जडेजा जब गेंदबाज डेथ ओवरों में जीरो फुल टॉस और जीरो नो बॉल डाले)

(रवींद्रसिंह जडेजा नाम याद रखें। 2009 के बाद से ही मैच और टूर्नामेंट हरवा रहे हैं)

(जडेजा की बल्लेबाजी एक कप्तान के तौर और खिलाड़ी के तौर पर)

(जडेजा बाहर आओ और बल्लेबाजी बंद करो)

(कम से कम धोनी ने कोशिश की लेकिन जडेजा ने निराश किया)

(रविंद्र जडेजा पिछले 13 सालों से टी20 खेलने की कोशिश करते हुए)

(CSK टीम और फैंस जडेजा से)

(मुझे लगता है कि आर.जडेजा को अपने प्रदर्शन और टीम के बेहतर भविष्य के लिए सीएसके की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।)

Quick Links