चेन्नई में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 26वें मुकाबले में टूर्नामेंट का अब तक का सबसे करीबी और रोमांचक मैच देखने मिला, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से पाकिस्तान (PAK vs SA) को हराने में कामयाबी पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 270 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में एकसमय दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूती से आगे बढ़ रही थी लेकिन 206 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरने के बाद, जल्दी-जल्दी झटके लगे और टीम का स्कोर 260/9 हो गया। प्रोटियाज टीम को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे और क्रीज पर केशव महराज और तबरेज शम्सी थे।
महाराज ने कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखाई और शम्सी (4*) के साथ मिलकर 11 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाये और 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाकर अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के बाद से वर्ल्ड कप इतिहास की पहली जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत और पाकिस्तान की करीबी हार को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया। आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर :
(इस वर्ल्ड कप का पहला थ्रिलिंग मैच, दक्षिण अफ़्रीका ने 1999 के बाद पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया है)
(इस पर यकीन नहीं हो रहा, मैं अंपायर से नफरत करती हूँ, दुर्भाग्य पाकिस्तान, अगली बार बेहतर भाग्य)
(दक्षिण अफ्रीका इस बार चोक नहीं की है, वे इस बार जीतने के लिए यहाँ हैं।)
(दबाव वाले मुकाबले में रोमांचक जीत)
(महाराज ने बढ़िया टेम्परामेंट दिखाया, दक्षिण अफ्रीका ने आज चोक नहीं किया)
(बेहतरीन मैच और अब पाकिस्तान के लिए खत्म हो गया, बाय बाय घर जाओ और रोना मचाओ)
(दक्षिण अफ्रीका का हीरो)
(काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का)
(उम्मीद थी कि पाकिस्तान जीतेगा ताकि टीम इंडिया उन्हें सेमीफाइनल या फाइनल में हरा सके लेकिन लगता है कि इस वर्ल्ड कप में हमें वह खुशी नहीं मिलेगी।)
(केशव महाराज ने इतने दबाव में क्या पारी खेली है)
(भाई यह पूरी तरह से राजनीती है)