तन्मय श्रीवास्तव के संन्यास को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

तन्मय श्रीवास्तव
तन्मय श्रीवास्तव

विराट कोहली के साथ 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। तन्मय श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला। आईपीएल में तन्मय श्रीवास्तव किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं। मलेशिया के कुआलालम्पुर में 2008 के अंडर 19 विश्वकप फाइनल में तन्मय श्रीवास्तव ने 46 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी और दोनों टीमों की तरफ से यह उच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा।

तन्मय श्रीवास्तव ने ट्विटर पर अपने करियर और संन्यास को लेकर एक लम्बा नोट लिखा और कहा कि इस यात्रा में मुझे कई दोस्त, मेंटर मिले और मेरी कई यादें इस खेल के साथ जुड़ी हैं। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। अब वह अपनी कम्पनी ONGC की तरफ से क्रिकेट खेलेंगे। अभी उनकी उम्र महज 30 साल ही है। श्रीवास्तव ने 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले और 262 रन बनाए। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छे रन बनाए। हालांकि उनका दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह भारतीय टीम के लिए कभी नहीं खेल पाए। उनके साथ विराट कोहली आज भारतीय टीम के कप्तान हैं और बुलंदियां छू रहे हैं। तन्मय श्रीवास्तव के संन्यास को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।