भारत की जीत के हीरो विराट कोहली और मोहम्मद शमी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से मैच पलट दिया
विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से मैच पलट दिया

T20 World Cup 2022 में आज से सुपर 12 में शामिल टीमों के बीच वार्म-अप मुकाबले शुरू हुए। इसी क्रम में भारत ने भी अपना पहला वार्म-अप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के लिए विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने अहम योगदान दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया आसानी से लक्ष्य की तरफ अग्रसर थी लेकिन विराट ने पहले टिम डेविड को डायरेक्ट हिट कर पवेलियन वापस भेजा। इसके बाद आखिरी ओवर करने आये मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 11 रनों के बचाव करते हुए तीन विकेट झटके और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। शमी के ओवर में विराट ने पैट कमिंस का हवा में उड़ते हुए एक हाथ से जबरदस्त कैच भी पकड़ा। अगर यह शॉट नहीं रोका जाता तो भारत मैच हार सकता था।

मुकाबले में भारत ने 186/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 180 रन ही बना पाई। भारत की रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली और मोहम्मद शमी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई। आइये देखते हैं किसने क्या कहा:

The best, Virat Kohli. https://t.co/SMbGOWxdVU

(सर्वश्रेष्ठ विराट कोहली)

She's impressed by VIRAT KOHLI 😍 https://t.co/mygvOscve3

(वह विराट कोहली से प्रभावित हो गई)

What a catch by King Virat Kohli !!!!!! He is on fire in outfield. #INDvsAUS GOAT #ViratKohli https://t.co/whhYOabIPC

(किंग विराट कोहली द्वारा क्या कैच है)

@Kaygee1803 Mohammad Shami is back ! So no need to worry

(मोहम्मद शमी वापस आ गए हैं। चिंता की कोई जरूरत नहीं है)

Rohit was worried for the last over...Shami be like 😅🙌#INDvAUS #T20WorldCup #MohammadShami https://t.co/biju8li0DN
What a performance by Mohammad Shami ☺️☺️ https://t.co/xuG9hJwwcS

(मोहम्मद शमी का क्या प्रदर्शन है)

FREAKIN HELL VIRAT KOHLI YOU BEAST https://t.co/rId18naFJm

(विराट कोहली आप बीस्ट हैं)

@Aru_Ro45 Mohammad shami just love to bowl in 20th over 🔥🔥

(मोहम्मद शमी को 20वें ओवर में गेंदबाजी करना पसंद है)

This man is beast.😍What a catch😯👏#ViratKohli𓃵 https://t.co/p287diOaRm

(यह आदमी सर्वश्रेष्ठ है)

Australia dug out can't believe it 🥵#virat #kohli #viratkohli #vk https://t.co/YXRHGFX85o

(ऑस्ट्रेलियाई डग आउट विश्वास नहीं कर सकता)

✌️Welcome Back Mohammad shami ✌️ https://t.co/SizR1ZnPQP

(वापसी पर स्वागत है मोहम्मद शमी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment