भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का आज 31वां जन्मदिन हैं। मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक कोहली भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 21000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस बीच वनडे में उन्होंने 43 और टेस्ट में 26 शतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने साधा चयनकर्ताओं पर निशाना, दिया चौंकाने वाला बयान
विराट कोहली के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं कोहली को किसने किस तरह दी बधाई:
(विराट कोहली आपको जन्मदिन की बधाई। आप ऐसे ही रन बनाते रहे और टीम को इसी पैशन के साथ लीड करते रहिए।)
(जन्मदिन मुबारक विराट कोहली। आप जो कर रहे हैं, वैसे ही करते रहिए।)
(जन्मदिन की हार्दिक बधाई विराट कोहली। यह साल आपका शानदार रहे)
(मौजूदा दौर के बैटिंग मास्टर को जन्मदिन की बधाई। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।)
(जन्मदिन की बधाई यंग मैन। ब्रेक को एंजॉय करें और आने वाला साल आपका शानदार रहे।)
(जन्मदिन की बधाई सुपर वी। आप ऐसे ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते रहे और भारत को तमाम ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। )
(विराट कोहली ने मैदान में सुपरमैन वाले कारनामे किए हैं और अब वो मैदान के बाहर भी वो काम कर रहे हैं। क्या शानदार तरीके अपना जन्मदिन मनाने का।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।