न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के 15 नामों का ऐलान कर दिया गया। केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं लेकिन उनको टीम से बाहर कर दिया गया। राहुल को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है लेकिन उनको जगह नहीं मिली। उनके अलावा अक्षर पटेल, मयंक अग्रवाल को भी टीम से बाहर रखा गया। केएल राहुल को टीम से बाहर करने के बाद फैन्स ने गुस्सा निकाला और ट्विटर पर प्रतिरोध किया।
(अगर केएल राहुल को अंतिम पन्द्रह में नहीं लेना था तो श्रीलंका क्यों नहीं भेजा)
(मैं केएल राहुल के लिए फील कर सकता हूँ)
(केएल राहुल क्लासी बल्लेबाज हैं जो साहा से बेहतर हैं)
(अब तक इस फैक्ट से उबर नहीं पा रहा कि केएल राहुल से पहले शुभमन गिल को लिया गया है)
(बीसीसीआई केएल राहुल को बेंच पर बैठाना क्यों चाहती है? अगर उन्हें मौका नहीं मिला, तो श्रीलंका भेजा जा सकता था)
(मेरे हिसाब से केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था)
(केएल राहुल का कौशल व्यर्थ जा रहा है, वह टीम में आने के हकदार हैं)
(केएल राहुल भारतीय टीम में सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, वह बेस्ट के हकदार हैं)