अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने छह विकेटों से करारी शिकस्त पाकिस्तानी टीम को दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और फखर जमान इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 92/9 का स्कोर ही बना पाई, जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान टीम की इस हार को लेकर ट्विटर पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और लोग बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को याद कर रहे हैं। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना पाकिस्तान की टीम अधूरी है।
Pakistan Team is incomplete without Babar Azam and Rizwan. #BabarAzam #PakistanCricket #PakvsAfg https://t.co/oiaHBZhCgw
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिएक्शन अब यही होगा।
पिछली बार जब हमारी फुल स्ट्रेंथ टीम ने अफगानिस्तान का सामना किया था, तब यही हुआ था। इसलिए टीम की ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए।
This is what happened last time when we met #afg with full strength squad.All im saying is let these kids learn.Stop your accelerated conclusions#PakvsAfg #PakistanCricket https://t.co/4PGTd8iugL
हमें युवा खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहिए। ये हमारे फ्यूचर के खिलाड़ी हैं।
We should respect these youngsters, they are our future stars!! Also, we should respect those players who are already our stars and have been performing for us consistently.......End of discussion!!#PakvsAfg#PakistanCricket https://t.co/Ya57HDGBg5
पीएसएल को आईपीएल से बड़ा बताया जाता है और ये है पीएसएल का टैलेंट।
Last #AFGvPAK match pakistan give 93 runs target to afg, giving tribute to his world kilas Army surrender .. 😂 😂 #PakistanCricket #Pakistan #funny https://t.co/GdSXvoVmzb
अब कहते हैं कि पिच खराब है। पहले कहते थे कि पिच का बहाना मत बनाओ।
Kia kehte ho pitch khrab he. Pehle to kehte thy pitch ka bahana mat bnao🤣🤣🤣#PAKvAFG #PakistanCricket #BabarAzam #ImranKhanArrest https://t.co/svOoQ8EvyB
बैटिंग कोच अब्दुर रहमान की कोचिंग में पाकिस्तान का शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन।
T 20 Cricket. What a batting performance of Pakistan against Afghanistan (92/9) under the batting coach Abdur Rehman. Great #PCB .#PakvsAfg
पाकिस्तान टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराने में बुरी तरह से नाकामयाब रहा।
Pakistan Brutally Failed To Beat Afghanistan In T20 Match#PakistanvsAfghanistan #PakvsAfg #t20series #T20
पीएसएल के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम एसोसिएट नेशन के खिलाफ सिर्फ 92 रन ही बना पाई। पीएसएल एक बहुत बड़ा मजाक है और इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
@daniel86cricket After a fresh psl completed. Pakistan scored juat 92/9 in T20 against an associate nation and lost the match. PSL is a joke and only a clown like you exaggerate it.#PakvsAfg
Han han pta h hum babar k bina hum afghanistan sy nhi jeet sakty🤣🤣🤡🤡#PakvsAfg https://t.co/YCqSBLlljK
Afghanistan owning Pakistan is nothing new be it on the field or off the field 🤣#PakvsAfg https://t.co/Qj29OqI3s2

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment