अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने छह विकेटों से करारी शिकस्त पाकिस्तानी टीम को दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और फखर जमान इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 92/9 का स्कोर ही बना पाई, जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान टीम की इस हार को लेकर ट्विटर पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और लोग बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को याद कर रहे हैं। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना पाकिस्तान की टीम अधूरी है।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिएक्शन अब यही होगा।
पिछली बार जब हमारी फुल स्ट्रेंथ टीम ने अफगानिस्तान का सामना किया था, तब यही हुआ था। इसलिए टीम की ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए।
हमें युवा खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहिए। ये हमारे फ्यूचर के खिलाड़ी हैं।
पीएसएल को आईपीएल से बड़ा बताया जाता है और ये है पीएसएल का टैलेंट।
अब कहते हैं कि पिच खराब है। पहले कहते थे कि पिच का बहाना मत बनाओ।
बैटिंग कोच अब्दुर रहमान की कोचिंग में पाकिस्तान का शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन।
पाकिस्तान टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराने में बुरी तरह से नाकामयाब रहा।
पीएसएल के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम एसोसिएट नेशन के खिलाफ सिर्फ 92 रन ही बना पाई। पीएसएल एक बहुत बड़ा मजाक है और इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

Quick Links