एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत पाई और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर हरा दिया।
बारिश की वजह से मैच 5-5 ओवरों का हुआ। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 48/1 का स्कोर बनाया। डकवर्थ-ल्युइस नियम की वजह से बांग्लादेश को 65 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए चार रन चाहिए थे और उन्होंने चौका लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
एशियन गेम्स में पाकिस्तान की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पाकिस्तान टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
ये साबित करने के लिए सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी कि पाकिस्तान एशिया की चौथी बेस्ट टीम है।
ये पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से फिनिश हो चुकी है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। खुशदिल शाह और मिर्ज़ा बैग की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अच्छी शुरुआत की और 4.4 ओवर में अपनी टीम के लिए 47 रन जोड़े। खुशदिल को रकीबुल हसन ने आउट किया और वह 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। मिर्ज़ा बैग ने बेहतरीन पारी खेली और 18 गेंदों में 177.77 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की तरफ से यासिर अली ने 16 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और उन्होंने इसे आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।