साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की करारी हार को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
England v South Africa - 2nd Vitality IT20
England v South Africa - 2nd Vitality IT20

इंग्लैंड (England Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 58 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने हर एक डिपार्टमेंट में जबरदस्त खेल दिखाया और इंग्लैंड को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। उन्होंने मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 207/3 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 149 रन बनाकर ढेर हो गई। छह साल बाद टीम में लौटे राइली रूसो को 96 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी में बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाई और कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया। टीम के लिए जॉनी बेयरेस्टो ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए और कप्तान जोस बटलर ने 29 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की इस करारी शिकस्त के बाद उनके ऊपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्विटर पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी। हर किसी ने टीम की खराब बल्लेबाजी पर सवाल उठाए।

इंग्लैंड की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

कल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की बेहद खराब बल्लेबाजी। कई सारे बल्लेबाज अपना विकेट फेंककर चले आए, जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि क्रेडिट साउथ अफ्रीका को जाता है। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग की।
लियाम लिविंगस्टन को सैम करन के बाद भेजा गया जो सही नहीं है। आपके मैच विनर को ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलना चाहिए।
जेसन रॉय की कहानी अब खत्म हो चुकी है।
मैं टॉप ऑर्डर में अब जेम्स विंस को देखना चाहूंगा।
इंग्लैंड की टीम बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर ज्यादा ध्यान देती है। खासकर चेज करते हुए और इसी वजह से उनका सबसे खतरनाक बल्लेबाज सातवें नंबर तक बल्लेबाजी पर आता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now